OnePlus Ace 5 सीरीज 6400mAh बैटरी, फ्लैगशिप चिप के साथ जल्द होगी लॉन्च, लीक हुआ डिजाइन
चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, वीबो पर एक यूजर ने एक पोस्ट के जरिए OnePlus Ace 5 सीरीज के प्रोमो मटेरियल की तस्वीर लीक की है। इससे पता चलता है कि OnePlus Ace 5 को व्हाइट, ब्लैक और लाइट ग्रीन जैसे दिखने वाले कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जबकि OnePlus Ace 5 Pro को व्हाइट, ब्लैक और पर्पल जैसे दिखाई देने वाले शेड्स में पेश किया जा सकता है। फोटो में दिखाया गया है कि सीरीज में 6,400mAh बैटरी मिलेगी।