OnePlus अपनी प्रोडक्ट लाइनअप को अब धीरे-धीरे 'किफायती' बना रहा है और इस राह पर कंपनी की ओर से लेटेस्ट पेशकेश OnePlus Band है। यह फिटनेस बैंड 2,499 रुपये में आता है, जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं, जैसे कि 1.1-इंच का एमोलेड डिस्प्ले, SpO2 ट्रैकर, हार्ट-रेट मॉनिटरिंग और स्लीप ट्रैकिंग। इसके अलावा, वनप्लस बैंड कई वर्कआउट मोड्स से भी लैस आता है। यह बैंड आपके स्टेप्स के साथ-साथ दूरी का डेटा भी स्टोर कर सकता है, लेकिन दुर्भाग्य से डेटा ट्रैकिंग सटीक नहीं है। OnePlus Band की बैटरी लाइफ भी अन्य प्रतियोगी बैंड्स की तुलना में कम है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए, क्या वनप्लस का 'किफायती' बैंड अभी भी Mi Band 5 से बेहतर साबित होता है? हमारे रिव्यू में जानें।
विज्ञापन
विज्ञापन