OnePlus 15 को मिले जबरदस्त परफॉर्मेंस स्कोर, स्पेसिफिकेशन्स भी हुए लीक, लॉन्च में थोड़ा समय बाकी!
OnePlus 15 एक बार फिर Geekbench पर टेस्टिंग में पकड़ा गया है और इस बार इसके स्कोर्स उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। डिवाइस ने सिंगल-कोर में 3709 और मल्टी-कोर में 11,000 अंक हासिल किए। फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर, Android 16 और 16GB RAM देखी गई। इसके अलावा, OnePlus 15 में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला 165Hz डिस्प्ले, ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप और 7,000mAh बैटरी मिलने की संभावना है, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।