Realme Narzo 90 सीरीज भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होने जा रही है। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि सीरीज भारत में 16 दिसंबर को पेश की जाएगी।
OnePlus 15R को कंपनी भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है।
साल 2025 का आखिरी महीना चल रहा है। लेटेस्ट स्मार्टफोन रिलीज का इंतजार कर रहे यूजर्स भी जानना चाहते होंगे जाते-जाते इस साल में और कौन से स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री करने वाले हैं। आपको बता दें कि आने वाले दिनों OnePlus, Realme, Samsung जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। इनमें OnePlus 15R, Realme 16 Pro सीरीज के Realme 16 Pro और Realme 16 Pro प्लस अभी से काफी चर्चा बटोर रहे हैं। इसके अलावा कई और मॉडल्स मार्केट में दस्तक देंगे। आइए जानते हैं डिटेल्स।
OnePlus 15R
OnePlus 15R को कंपनी भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है। इस फोन में Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन में 7,400mAh की बैटरी बताई गई है जिसके साथ में कंपनी 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देने वाली है। OnePlus 15R में 165Hz रिफ्रेश रेट वाला 1.5K AMOLED पैनल दिया जाएगा, जिसमें 450 PPI पिक्सल डेन्सिटी और 1800 nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। फोन के टीजर्स कंपनी कई दिनों से रिलीज कर रही है। इसी के साथ में कंपनी मार्केट में नया टैबलेट OnePlus Pad Go 2 भी रिलीज करने वाली है।
Oppo Reno 15 Pro
Oppo Reno 15 Pro जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फोन को दिसंबर के अंतिम दिनों में, या जनवरी के शुरुआती दिनों में भारतीय मार्केट में पेश कर सकती है। फोन को चीनी मार्केट में कंपनी नवंबर में लॉन्च किया था। Oppo Reno 15 के ग्लोबल मॉडल में 6.59 इंच 1.5K OLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। स्मार्टफोन में 6,500mAh से अधिक की कैपेसिटी वाली बैटरी 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा सकती है। यह Android 16 पर बेस्ड ColorOS 16 के साथ आ सकता है।
Realme 16 Pro
Realme 16 Pro सीरीज का लॉन्च कंफर्म हो चुका है। संभावित रूप से दिसंबर में ही यह सीरीज भारत में रिलीज होने वाली है। कंपनी फोन में बेहतरीन डिस्प्ले, कैमरा फीचर्स दे सकती है। जिसके लिए कंपनी ने फोन को 'मास्टरपीस' टैग के साथ टीज किया है। सीरीज के अंदर Realme 16 Pro और Realme 16 Pro+ जैसे मॉडल्स देखने को मिल सकते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस लीक्स में लगातार सामने आ रहे हैं।
Watch meowkuku experience LumaColor, step by step.
— realme (@realmeIndia) December 11, 2025
From accurate tones to layered lighting, everything comes together to define the new imaging standard of the #realme16ProSeries. Coming soon!
Know More: https://t.co/cQcA0PdDX4 pic.twitter.com/U3OevxElBC
Realme 16 Pro में 6.78 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। फोन में 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 16 आधारित Realme UI 7 पर रन करेगा। यह 200MP मेन कैमरा से लैस हो सकता है। सेल्फी के लिए भी दमदार 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा यहां देखने को मिल सकता है। इसमें 7000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। साथ में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है।
Realme Narzo 90
Realme Narzo 90 सीरीज भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होने जा रही है। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि सीरीज भारत में 16 दिसंबर को पेश की जाएगी। इसके कई स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ गए हैं। स्मार्टफोन्स की रियर कैमरा कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा होगा। फोन में 7000mAh की बैटरी और 60W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस बताई गई है। सीरीज में कंपनी ने Realme Narzo 90 और Realme Narzo 90x 5G के स्पेसिफिकेशंस टीज किए हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Microsoft के चीफ Satya Nadella ने बनाया क्रिकेट ऐप, विराट कोहली को चुना बेस्ट कैप्टन
Vivo X200T में हो सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, जल्द लॉन्च की तैयारी
Lava Play Max vs Poco C85 5G vs Samsung Galaxy M17 5G: जानें 15K में कौन सा फोन है बेस्ट