ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) के डेटाबेस पर एक स्मार्टफोन की मॉडल नंबर - CPH2793 के साथ लिस्टिंग हुई है। यह OnePlus 15s हो सकता है
भारत में पिछले महीने इस सीरीज के बेस मॉडल को लॉन्च किया गया था
बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल OnePlus की हाल ही में लॉन्च की गई OnePlus 15 सीरीज में एक नया हैंडसेट शामिल किया जा सकता है। देश में OnePlus 15 और OnePlus 15R को लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में OnePlus 15s को जल्द जोड़ा जा सकता है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में अगले कुछ सप्ताह में जानकारी मिल सकती है।
ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) के डेटाबेस पर एक स्मार्टफोन की मॉडल नंबर - CPH2793 के साथ लिस्टिंग हुई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट में एक टिप्सटर ने बताया है कि यह OnePlus 15s हो सकता है। यह देश में पिछले वर्ष जून में पेश किए गए OnePlus 13s की जगह ले सकता है। OnePlus 13s में 6.32 इंच LTPO डिस्प्ले 1.5K (1,216 × 2,640 पिक्सल्स) रिजॉल्यूशन के साथ है। इसका डिस्प्ले 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल की पेशकश करता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite दिया गया है। इस स्मार्टफोन की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-700 प्राइमरी कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की 5,850 mAh की बैटरी 80 W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
भारत में पिछले महीने इस सीरीज के बेस मॉडल को लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच FHD+ (1,272x2,772 पिक्सल्स) 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले 165 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। OnePlus 15 में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है। यह Android 16 पर बेस्ड Color OS 16 पर चलता है। इसमें थर्मल मैनेजमेंट के लिए वेपर कूलिंग सिस्टम दिया गया है।
इस स्मार्टफोन की रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। OnePlus 15 के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस स्मार्टफोन की 7,300 mAh की बैटरी 120 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50 W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Hollywood में बड़ा उलटफेर, 50 साल बाद टूटेगी परंपरा! Oscars अब TV पर नहीं बल्कि...
BoAt की नई Valour Ring 1 स्मार्ट अंगूठी ट्रैक करेगी फिटनेस और हेल्थ, फुल चार्ज में चलेगी 15 दिन! जानें कीमत
OnePlus 15s जल्द होगा भारत में लॉन्च, BIS पर हुई लिस्टिंग