फोन में फ्लैट LTPO OLED BOE X5 पैनल देखने को मिल सकता है।
Photo Credit: OnePlus
OnePlus 15 का सक्सेसर OnePlus 16, पुराने मॉडल से कहीं आगे जा सकता है।
OnePlus 16 को लेकर लगातार लीक्स सामने आ रहे हैं। फोन के लॉन्च में अभी काफी समय है लेकिन इसे लेकर कई स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हालिया लीक्स में हो चुका है। फोन में कंपनी कहीं अधिक अपग्रेडेड फीचर्स पेश कर सकती है। OnePlus 15 का यह सक्सेसर पुराने मॉडल से कहीं आगे जा सकता है। फोन में Snapdragon 8 Elite का सबसे दमदार वर्जन दिया जा सकता है। फोन में 200MP के तीन कैमरा मिल सकते हैं। साथ ही डिस्प्ले को लेकर भी बड़ा खुलासा किया गया है। आइए जानते हैं डिटेल।
OnePlus 16 के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस एक बार फिर से लीक हो गए हैं। जाने माने टिप्स्टर Debayan Roy ने फोन के बारे में लेटेस्ट अपडेट दिया है। टिप्स्टर के अनुसार, फोन में 240Hz तक का रिफ्रेश रेट आ सकता है। फोन में फ्लैट LTPO OLED BOE X5 पैनल देखने को मिल सकता है। इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन का सपोर्ट संभावित है। फोन Snapdragon 8 Elite Gen 6 Pro चिपसेट से लैस हो सकता है। OnePlus 16 में 9000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। इसके साथ में कंपनी 100W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है। फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है।
OnePlus 16 expected specs :
— Debayan Roy (Gadgetsdata) (@Gadgetsdata) January 27, 2026
✅ 1.5K 240Hz flat LTPO OLED , BOE X5 panel
✅ Snapdragon 8 Elite Gen 6 Pro
✅ 200MP main 📸 + 50MP UW + 50MP telephoto
✅ ~9000mAh🔋100W+⚡50W wireless ⚡
✅ IP69, better US FS, USB 3
These are very early specs..
कैमरा की बात करें तो फोन में 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है। साथ में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर मिल सकता है। फोन में 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर मिलने वाला है। कंपनी इसमें बड़ा 1/1.x रेंज का सेंसर इस्तेमाल कर सकती है। अभी तक के हैंडसेट्स में कंपनी ने 1/2.76 इंच तक का सेंसर ही लगाया है।
फोन में IP69 रेटिंग देखने को मिल सकती है। सिक्योरिटी के लिए यहां अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है। यह सेंसर डिस्प्ले में ही दिया जा सकता है। हालिया अन्य रिपोर्ट्स में सामने आया है कि कंपनी सीरीज में OnePlus 16 Pro को भी शामिल कर सकती है। यह सीरीज 2026 की चौथी तिमाही में लॉन्च किए जाने की बात कही गई है। अधिकारिक रूप से कंपनी ने किसी भी फीचर की पुष्टि नहीं की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब Aadhaar ऐप से घर बैठे अपडेट करें अपना मोबाइल नंबर, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया
WhatsApp में जल्द पेड सब्सक्रिप्शन, इन फीचर्स के लिए देने होंगे पैसे!
OnePlus 16 लॉन्च होगा 200MP ट्रिपल कैमरा, 240Hz डिस्प्ले के साथ!