Motorola Edge S Pioneer Edition को वनीला Motorola Edge S स्मार्टफोन के नए कलर वेरिएंट के तौर पर चीन में लॉन्च कर दिया गया है। मिड-रेंज Motorola फोन के नए वेरिएंट की सेल चीन में लाइव कर दी गई है, जो कि सिंगल कॉन्फिग्रेशन में आता है।
Moto G100 स्मार्टफोन में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप के लिए डुअल होल-पंच कटआउट डिज़ाइन दिया जा सकता है। वहीं, Moto G60 स्मार्टफोन में फुल-एचडी+ डिस्प्ले और 6,000 एमएएच बैटरी दी जा सकती है।
Moto G100 फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह जनवरी महीन में चीन में लॉन्च हुए Motorola Edge S का ग्लोबल वर्ज़न हो सकता है। स्पैनिश रिटेलर वेबसाइट की लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले 91Mobiles द्वारा दी गई थी।
पिछले साल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन सबमिट में Motorola ने कथित रूप से पुष्टि की थी कि वह अगले साल Moto G सीरीज़ के तहत फोन लॉन्च करेंगे, जो कि स्नैपड्रैगन 800 सीरीज़ चिपसेट से लैस होंगे। Moto G100 वही स्मार्टफोन हो सकता है, जिसका वादा कंपनी ने इवेंट के जरिए किया था।
आपको बता दें, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर को कुछ घंटो पहले ही पेश किया गया है, जो कि पिछले साल लॉन्च हुए स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का अपग्रेड वर्ज़न है। हालांकि यह फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर का टोन-डाउन वर्ज़न है।
रिपोर्ट के अनुसार, Motorola Nio एंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करेगा और इसमें फुल-एचडी+ (1,080x2,520 पिक्सल) डिस्प्ले फीचर किया जाएगा। नियो को लेकर यह भी जानकारी दी गई है कि इसमें 12 जीबी तक रैम दिया जाएगा।