Moto G100 स्मार्टफोन 25 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है, जिससे पहले इसकी कीमत की जानकारी ऑनलाइन सामने आ गई है। आगामी फोन से जुड़ा मॉडल नंबर XT2125 स्पैनिश रिटेलर वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है, जहां पर फोन की रैम औ स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ-साथ सिंगल ब्लू कलर ऑप्शन स्पॉट किया गया है। हालांकि, लिस्टिंग में फोन का नाम व तस्वीर शामिल नहीं है। मोटो जी100 फोन जनवरी में चीन में लॉन्च हुए Motorola Edge S का ग्लोबल वर्ज़न हो सकता है, जो कि स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर और 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले से लैस था।
Moto G100 price (expected)
स्पैनिश रिटेलर Paratupc वेबसाइट की
लिस्टिंग के अनुसार,
Motorola फोन मॉडल नंबर XT2125 और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ लिस्ट है। लिस्टिंग में फोन की कीमत EUR 479.77 (लगभग 41,400 रुपये) के साथ लिस्ट है। इसके अलावा फोन में ब्लू कलर वेरिएंट मिलेगा, जो कि लिस्टिंग में देखा जा सकता है। आपको बता दें, इस मॉडल नंबर को लेकर माना जा रहा है कि यह
Moto G100 से जुड़ा हुआ है। इस फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह जनवरी महीन में चीन में लॉन्च हुए
Motorola Edge S का ग्लोबल वर्ज़न हो सकता है। स्पैनिश रिटेलर वेबसाइट की लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले
91Mobiles द्वारा दी गई थी।
Motorola Edge S की कीमत चीन में CNY 1,999 (लगभग 22,600 रुपये) है, यह कीमत 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज की है। इसके 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,399 (लगभग 27,000 रुपये) है। इसका टॉप एंड वेरिएंट 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत CNY 2,799 (लगभग 31,600 रुपये) है।
Motorola ने हाल ही में जानकारी दी कि 25 मार्च को लॉन्च इवेंट का आयोजन किया जाएगा, हालांकि इस इवेंट क्या लॉन्च किया जाएगा इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि Moto G100 को इस इवेंट के जरिए ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा।
Moto G100 specifications (expected)
यदि मोटो जी100 स्मार्टफोन Motorola Edge S का ग्लोबल वर्ज़न होगा, तो इसके स्पेसिफिकेशन भी मोटोरोला एज एस की तरह ही हो सकते हैं, जो कि ड्यूल सिम एंड्रॉयड 11 और MiUI के साथ आता है। फोन में 6.7-inch full-HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,520 पिक्सल्स का है। फोन में 21:9 एस्पेक्ट रेश्यो और 90Hz रिफ्रेश रेट है। फोन में ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC के साथ Adreno 650 GPU और 8GB l LPDDR5 RAM है। फोन के बैक में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 64 मेगापिक्सल का है जो f/1.7 लेंस के साथ आता है। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) सेंसर है।
Motorola Edge S में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर है। फोन में 256GB UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन है। कनेक्विटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटुथ 5.1, GPS/ A-GPS, NFC, USB Type-C, और 3.5mm हेडफोन जैक का फीचर है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 5,000mAh बैटरी है जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।