Motorola ने लॉन्च किया Book 60 Pro, 14 इंच OLED डिस्प्ले, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
इस लैपटॉप के 16 GB के RAM और Intel Core Ultra 5 प्रोसेसर वाले वेरिएंट का प्राइस 64,990 रुपये से शुरू होता है। Moto Book 60 Pro के 32 GB के RAM और Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर वाले वेरिएंट का प्राइस 80,990 रुपये का है। ये लैपटॉप 1 TB की SSD स्टोरेज के साथ उपलब्ध हैं। Moto Book 60 Pro को बैंक ऑफर्स के साथ क्रमशः 59,990 रुपये और 75,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।