Cell Guru : सैमसंग एफ-62 (Samsung F-62) और मोटोरोला का फोन ई7 पावर (Moto E7 Power) भी सामने आया है. F-62 में 7000 एमएच बैटरी है और 6.7 इंच की सुपर एमोलेड की बेहद अच्छी स्क्रीन है. मीडियम रेंज का बेहतरीन फोन है. इसका फिंगरप्रिंट स्कैनर शानदार है. इसके कलर्स वाइब्रेंट हैं. इसमें स्टीरियो स्पीकर्स न होना एक कमी है. लेकिन मेक्रो लेंस और डेप्थ सेंसर हैं. वहीं Moto E7 Power 6.5 इंच की डिस्प्ले के साथ 10 हजार रुपये की कीमत में बेहद आकर्षक है.हमने Xiaomi के टॉप अधिकारियों से बात की और पूछा पोको, रेडमी और एमआई में क्या अंतर है. आइए जानते हैं खास बातें
विज्ञापन
विज्ञापन
Redmi Turbo 5, Turbo 5 Max में होगी 9000mAh बैटरी, 100W चार्जिंग, 29 जनवरी को है लॉन्च
iPhone 15 का 256GB मॉडल Rs 9 हजार से ज्यादा सस्ता खरीदने का मौका
Sony Bravia सीरीज TV खरीदने का जबरदस्त मौका! 75-इंच तक साइज, कीमत Rs 31 हजार से शुरू