मोटोरोला (Motorola) का नया सस्ता 4G स्मार्टफोन ‘
Moto G05' भारत में लॉन्च हो गया है। 6.67 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले वाले Moto G05 में 4GB रैम दी गई है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा, 5,200mAh की बैटरी जैसे फीचर हैं। 8 एमपी सेल्फी कैमरा है। फोन को दिसंबर में ही चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में उतार दिया गया था और अब इसका भारत में आगमन हुआ है। मोटोरोला जी05 में मीडियाटेक का हीलियो G81 प्रोसेसर दिया गया है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स।
Moto G05 Price in India, Availability
Moto G05 की भारत में कीमत 6,999 रुपये है। यह सिंगल वेरिएंट 4GB + 64GB में आता है। इस फोन को
फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया की
वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से लिया जा सकेगा। बिक्री 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से होगी। यह फोन फॉरेस्ट ग्रीन और पाम रेड कलर ऑप्शन में लाया गया है।
Moto G05 खरीदने वाले जियो यूजर्स को 2 हजार रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें 3 हजार रुपये के वाउचर मिलेंगे।
Moto G05 Specifications, Features
Moto G05 में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले LCD है। इसका रेजॉलूशन 720 x 1,612 पिक्सल्स है। डिस्प्ले में 90 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट, 1 हजार निट्स की ब्राइटनैस मिलती है। फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। मीडियाटेक का हीलियो G81 एक्स्ट्रीम प्रोसेसर इस फोन में है। उसके साथ 4जीबी LPDDR4X रैम और 64GB स्टोरेज मिलता है। फोन के स्टोरेज को 1 टीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 पर आता है, जिस पर हेलो यूआई की लेयर है।
Moto G05 में 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसे धूल और छींटों से बचाने वाली आईपी52 रेटिंग मिली है। डुअल स्टीरियो स्पीकर्स फोन में हैं, जो डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करते हैं।
Moto G05 में 5,200mAh की बैटरी है। वह 18W की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं। यह फोन कई कनेक्टिविटी ऑप्शंस जैसे- 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, एफएम रेडियो, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक, USB टाइप-C पोर्ट के साथ आता है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।