Motorola G06 में मिल सकता है MediaTek Helio G81 Extreme चिपसेट
इस स्मार्टफोन को Geekbench, Demko और TÜV जैसी सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है। इससे Moto G06 की बैटरी कैपेसिटी, चिपसेट और ऑपरटिंग सिस्टम जैसे प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के बारे में संकेत मिला है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, Bluetooth और LTE के विकल्प हो सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 5,100 mAh की बैटरी 10 W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है।