इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की सेल्स में TVS Motor का टॉप रैंक बरकरार, Ola Electric को लगा झटका
पिछले महीने TVS Motor ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के 22,481 रजिस्ट्रेशन दर्ज किए हैं। हालांकि, यह महीना-दर-महीना आधार पर लगभग 7.41 प्रतिशत की गिरावट है। इस मार्केट में सितंबर में कुल 1,04,056 यूनिट्स के रजिस्ट्रेशन हुए हैं। Bajaj Auto ने 19,519 यूनिट्स के रजिस्ट्रेशंस के साथ इस सेगमेंट में दूसरा स्थान दोबारा हासिल किया है। इस मार्केट में बजाज ऑटो की हिस्सेदारी लगभग 18.76 प्रतिशत की है।