भारत सरकार ने 29 जून की रात को 59 ऐप्स बैन कर दिए थे, जिसमें Likee ऐप भी शामिल था। TikTok की तरह ही Likee ऐप भी शॉर्ट वीडियो मोबाइल ऐप है, जिस पर लोग शॉर्ट वीडियो कॉन्टेंट देख व अपलोड कर सकते थे।
यह साफ है कि बैन किए गए 59 चीनी ऐप्स का एक कारण भारत और चीन में बढ़ता तनाव भी है। आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है कि जब टिकटॉक को बैन किया गया हो, इससे पहले भी इस ऐप को बैन किया गया है, लेकिन हर बार इसने वापसी की है।
Likee ऐप सिंगापुर स्थित बिगो टैक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड (BIGO Technology Pte Ltd) का शार्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है, जिस पर लोग अपनी शॉर्ट वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं। हालांकि, इन दिनों सेलेब्स इसके LIVE फीचर का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं।
अगर आपको फेसबुक के सोशल आइकन कुछ बदले अंदाज में नज़र आएं तो चौंकिएगा मत। दरअसल, कंपनी ने अपनी डेस्कटॉप साइट और ऐप प्लेटफॉर्म के लिए नए लाइक, शेयर, फॉलो और सेव बटन पेश किए हैं।