Google के CEO सुंदर पिचाई ने घोषणा की कि Gemini 1.5 Pro में 2 मिलियन टोकन कॉन्टेक्स्ट विंडो (एक एआई मॉडल समझ सकने वाली जानकारी की मात्रा) होगी, जो वर्तमान में पढ़े जाने वाले 1 मिलियन टोकन से दोगुना है।
Apple अपने इस डेवलपर फोकस इवेंट में नए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट्स से पर्दा उठा सकती है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि iOS, iPadOS, macOS, tvOS और watchOS के नए वर्ज़न को इस इवेंट में पेश किया जाएगा।