Apple WWDC 2024 आज होगा आयोजित, कैसे देखें लाइवस्ट्रीम, जानें सबकुछ

WWDC 2024 कैलिफोर्निया के Apple Park में चुनिंदा डेवलपर्स के लिए एक भाषण के साथ शुरू होगा।

Apple WWDC 2024 आज होगा आयोजित, कैसे देखें लाइवस्ट्रीम, जानें सबकुछ

Photo Credit: Apple

WWDC 2024 की लाइवस्ट्रीमिंग ग्लोबल स्तर पर होगी

ख़ास बातें
  • Apple आज Apple WWDC 2024 इवेंट आयोजित करने वाला है।
  • Apple वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस की शुरुआती मुख्य भाषण के साथ करेगी।
  • Apple ने पहले ही इवेंट का समय और पूरा शेड्यूल शेयर कर दिया है।
विज्ञापन
Apple आज Apple WWDC 2024 इवेंट आयोजित करने वाला है। कंपनी वार्षिक वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस की शुरुआत मुख्य भाषण के साथ करेगी। Apple ने पहले ही इवेंट का समय और पूरा शेड्यूल शेयर कर दिया है। इस साल Apple द्वारा iPhone, iPad, Apple Watch, Apple TV, HomePod, AirPods, Apple Vision Pro और Mac कंप्यूटरों के लिए अपनी नेक्स्ट जनरेशन के सॉफ्टवेयर अपडेट की घोषणा करने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी द्वारा नए हार्डवेयर को पेश करने की उम्मीद नहीं है, लेकिन इस साल के इवेंट में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट (AI) फीचर्स पर फोकस करने की उम्मीद है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।


WWDC 2024 लाइवस्ट्रीम कैसे देखें


WWDC 2024 कैलिफोर्निया के Apple Park में चुनिंदा डेवलपर्स के लिए एक भाषण के साथ शुरू होगा। लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के यूट्यूब चैनल, Apple  वेबसाइट, एप्पल डेवलपर ऐप और Apple टीवी ऐप के जरिए ग्लोबल स्तर पर होगी। मेन भाषण आज रात 10 बजे PDT (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे) शुरू होने वाला है।

Apple अपने प्लेटफॉर्म स्टेट ऑफ द यूनियन को Apple डेवलपर ऐप और Apple डेवलपर वेबसाइट के जरिए से दोपहर 1 बजे PDT (मंगलवार को 1:30 बजे IST) पर स्ट्रीम करेगा, जिससे फैंस और डेवलपर्स को ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट में आने वाले नए फीचर्स की जानकारी देखने को मिलेगी।


WWDC 2024 में क्या होंगी घोषणाएं


WWDC 2024 के मुख्य भाषण और प्लेटफॉर्म स्टेट ऑफ द यूनियन के बाद Apple का डेवलपर कॉन्फ्रेंस 100 से ज्यादा टेक्निकल सेशन के साथ जारी रहेगा। यह Apple डिजाइनरों, इंजीनियरों और अन्य एक्सपर्ट के साथ अगले कुछ दिनों में YouTube, Apple डेवलपर वेबसाइट और ऐप पर जारी होने वाला है।

कंपनी Apple पार्क में 3 दिनों के लिए वार्षिक स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज के 50 विजेताओं की घोषणा करेगी। फर्म के अनुसार, ये विजेता WWDC 2024 वीक के दौरान स्पेशल एक्टिविटी में हिस्सा होंगे। Apple WWDC 2024 में वार्षिक Apple डिजाइन अवार्ड्स के विजेताओं का खुलासा करेगा। इस साल के फाइनलिस्ट की घोषणा Apple डेवलपर वेबसाइट और ऐप पर की गई है। Apple का कहना है कि वह जल्द ही विजेताओं की घोषणा करेगा।


WWDC 2024 में क्या उम्मीद करें


WWDC 2024 में Apple द्वारा अपने आगामी ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट iOS 18, iPadOS 18, macOS 15, watchOS 11, tvOS 18 और VisionOS 2 की जानकारी की घोषणा करने की उम्मीद है। हाल ही में आई रिपोर्टों से पता चला है कि Apple अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में कई सुधारों पर काम कर रहा है, जिसमें कस्टमाइजेशन के मामले में iOS यूजर इंटरफेस भी शामिल है।

उम्मीद है कि कंपनी अपने ऑपरेटिंग सिस्टम पर नए AI फीचर पेश करेगी, वहीं Siri को नई कैपेसिटी के साथ अपडेट किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी iOS 18 पर चैटबॉट फीचर्स को इंटीग्रेट करने के लिए OpenAI और Google के साथ बातचीत कर रही थी, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह ऑन-डिवाइस और क्लाउड बेस्ड AI फंक्शन दोनों प्रदान करता है।

WWDC 2024 में नए हार्डवेयर लॉन्च करने के प्लान के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। कंपनी ने हाल ही में इस महीने की शुरुआत में नई Apple Pencil Pro के साथ नए iPad Pro और iPad Air मॉडल लॉन्च किए हैं। हालांकि, Apple द्वारा अपने प्लान को उसके इवेंट में घोषणा करने तक हमे सटीक जानकारी के लिए इंतजार करना होगा।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Tech Layoffs 2024: छह महीने में 344 टेक कंपनियों ने 99 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
  2. Tata Nexon है भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, दूसरे नंबर पर भी है Tata की कार
  3. वैज्ञानिकों ने इंसानी चमड़ी से बना दिया रोबोट का मुस्कराता चेहरा
  4. CMF Phone 1 स्मार्टफोन 8 जीबी रैम, MediaTek Dimensity 7300 5G चिपसेट के साथ 8 जुलाई को होगा लॉन्च!
  5. 65, 55, 43 इंच साइज में Daiwa 4K UHD QLED TV भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  6. IND vs SA T20 Final Live Streaming: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच T20 का फाइनल आज यहां देखें फ्री!
  7. बोलिविया ने हटाया बिटकॉइन पर बैन, पेमेंट्स के लिए होगा इस्तेमाल
  8. Google Translate में AI सपोर्ट के साथ जुड़ीं 110 नई भाषाएं
  9. Infinix ने भारत में लॉन्च किया ZeroBook Ultra, 100W फास्ट चार्जिंग
  10. Asus VivoWatch 6 स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 14 दिन बैटरी लाइफ के साथ पेश, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »