Apple Event 2025 Highlights: iPhone 17 लाइनअप के साथ नए Apple Watches और AirPods हुए लॉन्च

iPhone 17 Launch Highlights: इस साल Awe Dropping नाम से किए अपने इवेंट में Apple ने iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max के साथ-साथ Apple Watch Series 11, Watch SE 3, Watch Ultra 3 स्मार्टवॉच और Apple AirPods Pro 3 ईयरफोन्स को लॉन्च किया है।

Apple Event 2025 Highlights: iPhone 17 लाइनअप के साथ नए Apple Watches और AirPods हुए लॉन्च

Photo Credit: Apple

Apple September 2025 Event Highlights: iPhone 17 लाइनअप, Watch Series 11 और AirPods Pro 3 लॉन्च

विज्ञापन

इसी के साथ Apple का Awe Dropping इवेंट खत्म हो गया है, जिसमें iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max के साथ-साथ Apple Watch Series 11, Watch SE 3, Watch Ultra 3 स्मार्टवॉच और Apple AirPods Pro 3 ईयरफोन्स को लॉन्च किया गया है।

2025-09-09T23:59:01+0530

2025-09-09T23:56:48+0530

2025-09-09T23:43:11+0530

iPhone 17 Pro में अब तक के किसी भी iPhone में सबसे बड़ी बैटरी होने का दावा किया गया है। क्योंकि Apple आमतौर पर बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता है, लेकिन इस बार ऐसा लग रहा है कि Apple हार्डवेयर पर भी ध्यान दे रहा है।

2025-09-09T23:42:46+0530

2025-09-09T23:41:40+0530

Apple ने A19 Pro चिप पेश की है, जो iPhone Air में मिलेगी। Apple के अनुसार, A19 Pro ज्यादा पावरफुल और एफिशिएंट है, जो आपके iPhone की बैटरी बचाने में मदद कर सकता है। 

2025-09-09T23:41:08+0530

iPhone 17 को आखिरकार भारत सहित अन्य ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। नया iPhone 17 बिल्कुल नए A19 चिपसेट  पर काम करता है। इसमें पतले बेजल्स के साथ बड़ा LTPO डिस्प्ले और नया 24MP फ्रंट कैमरा शामिल किया गया है। इतना ही नहीं, इसमें Apple का लेटेस्ट iOS 26 और अपग्रेडेड Apple Intelligence (AI) सिस्टम का सपोर्ट भी मिलता है। इस साल नया 48MP डुअल फ्यूजन रियर कैमरा शामिल किया गया है। कंपनी का कहना है कि इस साल नए आईफोन में ऑल-डे बैटरी मिलती है।

2025-09-09T23:39:39+0530

iPhone Air को आखिरकार भारत सहित अन्य ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। Apple ने इसे iPhone 17 सीरीज का सबसे स्लिम और हल्का मॉडल बनाया है। नए iPhone Air में लेटेस्ट A19 Pro चिपसेट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे पतला iPhone है, जिसकी मोटाई केवल 5.6mm है। इतना ही नहीं, इसमें 120Hz ProMotion OLED डिस्प्ले और बिल्कुल नया 24MP फ्रंट कैमरा भी शामिल है। iPhone Air iOS 26 पर चलता है और Apple Intelligence (AI) को सपोर्ट करता है।

2025-09-09T23:37:49+0530

शुरू हुई iPhone 17 की प्रेजेंटेशन

2025-09-09T23:02:19+0530

Apple ने Watch Ultra 3 को लॉन्च किया है, जो थिन बॉर्डर के साथ आती है, जिससे स्क्रीन साइज बड़ा हो जाता है। इस बार 5G सेलुलर मिलता है। इसके साथ ही सैटेलाइट कनेक्टिविटी को भी जोड़ा गया है। कुछ टैप में यूजर्स को इमर्जेंसी SOS भेजने का ऑप्शन मिलेगा। Watch Ultra में 48 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। इसे दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है। वहीं, बैंड के भी कई कलर ऑप्शन हैं।

2025-09-09T22:59:49+0530

2025-09-09T22:56:43+0530

2025-09-09T22:55:19+0530

लॉन्च हुई Apple Watch Series 11

2025-09-09T22:54:44+0530

2025-09-09T22:52:50+0530

Apple Watch Series 11 पहले से ज्यादा मजबूत स्क्रीन प्रोटेक्शन और ड्यूरेबिलिटी के साथ आती है। इस बार नेटवर्क पर भी काम किया गया है। यह नए WatchOS वर्जन पर चलते हैं। इस बार हार्ट हेल्थ और स्लीप टेक्नोलॉजी में भी बदलाव किए गए हैं। इस साल हाइपरटेंशन को भी जोड़ा गया है, जो यूजर्स का ब्लड प्रेशर भी बताएगा। इसमें यूजर्स को हाई या लो प्रेशर होने पर यूजर्स को अलर्ट किया जाएगा।

2025-09-09T22:51:12+0530

शुरू हुई Apple Watch की अगली पीढ़ी के लॉन्च की प्रेजेंटेशन। इस साल कंपनी ने इसमें बड़े बदलाव किए हैं। टिम ने शुरुआत लोगों के टेस्टिमोनियल्स से की है, जहां लोग बता रहे हैं कि उनके ऐप्पल वॉच ने कैसे उनकी फिटनेस में मदद की और उनकी जान भी बचाई।

2025-09-09T22:46:28+0530

2025-09-09T22:43:23+0530

AI (Apple Intelligence) के चलते नए AirPods Pro 3 में मिलता है लाइव ट्रांसलेशन सपोर्ट। सामने वाले व्यक्ति की आवाज सुनकर आपको आपकी भाषा में बताता है कि क्या बोला गया है। फिटिंग को लेकर भई बहुत बदलाव किए गए हैं। प्रति बड्स को छोटा किया गया है और इस बार पांच साइज के टिप्स जोड़े गए हैं।

2025-09-09T22:40:53+0530

केट ने संभाला स्टेज। Airpods Pro 3 के बारे में शुरू हुई प्रेजेंटेशन। इस साल कंपनी ने पिछले मॉडल की तुलना में बड़े बदलाव किए हैं। इस बार बेस रिस्पॉन्स को बेहतर किया गया है। नए एयरपॉड्स पहले से बेहतर ANC लेकर आते हैं। नॉयस आइसोलेशन के लिए ईयरटिप्स को भी रिडिजाइन किया गया है। कंपनी का कहना है कि इनमें पुराने मॉडल से चार गुना बेहतर ANC मिलेगी।

2025-09-09T22:38:21+0530

Tim Cook ने शुरू किया इवेंट। कुक ने कहा कि इवेंट लंबा होने वाला है क्योंकि कंपनी के पास लंबा पोर्टफोलिया है। शुरुआत Airpods की अगली पीढ़ी के साथ की जा रही है।

2025-09-09T22:34:42+0530

Apple Awe Dropping 2025 इवेंट में शुरू हुआ म्यूजिक, कुछ मिनटों में स्टेज पर होंगे Tim Cook और टीम।

2025-09-09T22:30:05+0530

हर बार की तरह आज भी iPhone 17 के लॉन्च से पहले Apple स्टोर बंद कर दिया गया है। यह किसी भी बड़े Apple प्रोडक्ट के लॉन्च के दिन के प्रोटोकॉल का हिस्सा है और जब स्टोर बाद में फिर से ऑनलाइन आएगा, तो हमें iPhone 17 सीरीज को प्री-ऑर्डर कर सकेंगे।

2025-09-09T22:24:18+0530

Apple इस साल iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के साथ नया बिलकुल iPhone 17 Air लेकर आ रही है। मार्क गुरमन की रिपोर्ट के अनुसार, यह भी पुष्टि की गई 17 Air की मोटाई लगभग 5.5 मिमी होगी, जिससे यह अब तक का सबसे स्लिम आईफोन बनेगा। मगर इतनी कम मोटाई के चलते बैटरी लाइफ में कटौती होने की संभावना है। इसके अलावा रियर में पिल शेप डिजाइन वाला सिंगल कैमरा ही होगा। 17 Air में A19 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है जो कि आईफोन 17 में भी मिलेगा। जबकि Pro और Pro Max में A19 प्रो चिपसेट मिलने की उम्मीद है।

2025-09-09T19:27:03+0530

रिपोर्ट्स और लीक के अनुसार, iPhone 17 Air मॉडल सबसे पतला (करीब 5.5mm मोटाई) और हल्का (करीब 145 ग्राम वजनी) फोन होगा, जिसमें एक कैमरा और टाइटेनियम-अल्युमीनियम बॉडी हो सकती है।

2025-09-09T19:08:36+0530

Reddit पर वायरल डिसकशन में 8x जूम, 8K रिकॉर्डिंग, वेपर-कूलिंग चेंबर, A19 Pro चिप और बड़ी बैटरी जैसे स्पेसिफिकेशन्स का जिक्र हो चुका है। इससे पता चलता है कि इस साल iPhone 17 लाइनअप में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

2025-09-09T19:05:54+0530

हाल के महीनों में एक के बाद एक कई फोटो और वीडियो शेयर किए गए, जिनमें नए iPhone 17 लाइनअप का डिजाइन देखने को मिला। इनसे पता चला कि इस साल Apple बिल्कुल नए कैमरा मॉड्यूल डिजाइन के साथ आ रहा है। इसमें पीछे की ओर एक किनारे से दूसरे किनारे तक एक रेक्टेगुलर कैमरा बार होगा, जिसमें लेफ्ट साइड तीन कैमरों का सेटअप होगा। इसके अलावा, कुछ नए कलर ऑप्शन भी देखने को मिल सकते हैं, जैसे ऑरेंज और नेवी। हालांकि Apple ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। (Photo Credit: X/ @SonnyDickson)

2025-09-09T18:46:32+0530

Apple Awe Dropping Event के दौरान AirTag 2nd Gen, नए TechWoven केस और शायद Apple TV 4K या अन्य एसेसरीज भी लॉन्च हो सकते हैं।

2025-09-09T18:34:41+0530

Apple का Awe Dropping Event आज 9 सितंबर रात 10:30 PM IST से शुरू हो रहा है। इंडिया में Apple.com, Apple TV ऐप और YouTube से इसे लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा, आप इस लाइव ब्लॉग को भी खोलकर रख सकते हैं, क्योंकि यहां भी आपको लीक्स और कंफर्म्ड डिटेल्स आदि की जानकारी मिलती रहेगी।

2025-09-09T18:22:11+0530

Apple आज 9 सितंबर 2025 को iPhone 17 सीरीज लॉन्च करेगा। अब से कुछ देर में यह लॉन्च इवेंट शुरू होगा। Apple iPhone 17 सीरीज में  iPhone 17, iPhone 17 Air (नया मॉडल), iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को पेश करेगा। लेटेस्ट आईफोन के साथ कंपनी अपडेटेड वॉच और वियरेबल्स भी पेश करेगी। लॉन्च से पहले अगर आप मौजूदा आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको बता रहे हैं कि बीते साल आए iPhone 16 से लेकर iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max, iPhone 15 और iPhone 15 Plus जैसे मॉडल पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें: LINK

2025-09-09T16:37:51+0530

iPhone 17 सीरीज आज यानी 9 सितंबर को लॉन्च होगी।  Apple ने इसके लिए एक बड़ लॉन्च इवेंट भी रखा है। अब लॉन्च से पहले एक नई रिपोर्ट में अपकमिंग आईफोन्स की बैटरी कैपेसिटी के बारे में खुलासा हो गया है। चाइनीज 3C सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर सामने आई बैटरी की जानकारी को टिपस्टर ShrimpApplePro ने X पर पोस्ट किया है। इन लिस्टिंग ये इस बात की एक शुरुआती जानकारी मिलती है कि Apple ने अपने आगामी आईफोन के लिए बैटरी को कैसे कॉन्फिगर किया होगा। पूरी खबर यहां पढ़ें: LINK

2025-09-09T15:50:19+0530

इवेंट में iOS 26 का रोल-आउट होने की उम्मीद है, जिसमें AI-फीचर्स (Apple Intelligence) और Siri के स्मार्ट अपग्रेड्स होंगे, जिनका जिक्र पहले ही WWDC में किया जा चुका है। iPhone 17 लाइनअप इसके साथ आएगी और कुछ ही समय के अंदर ये सभी एलिजिबल मॉडल्स के लिए रोलआउट होना शुरू हो जाएगा।

2025-09-09T14:37:07+0530

लंबे समय से इंतजार में रहा AirPods Pro का नया वर्जन आखिरकार इस साल AirPods Pro (तीसरी पीढ़ी) के रूप में आ सकता है। TWS ईयरबड्स में दूसरी पीढ़ी के मॉडल की तुलना में कुछ हार्डवेयर अपग्रेड होने की खबर है। इनमें H2 चिप का एक नया वेरिएंट हो सकता है, जो AirPods Pro (दूसरी पीढ़ी) में भी मौजूद है। इसके साथ ही HomePod mini 2 (स्मार्ट-होम इंटिग्रेशन) की भी घोषणा हो सकती है।

2025-09-09T14:23:52+0530

अफोर्डेबल Apple Watch SE के नए वेरिएंट को 1.6-इंच और 1.8-इंच स्क्रीन साइज के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें वही S11 चिप होगी लेकिन ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे प्रीमियम हेल्थ फीचर्स की कमी रहेगी। फिर भी, यह मॉडल हार्ट रेट, SpO2, स्लीप और रेस्पिरेटरी रेट ट्रैकिंग जैसे बेसिक हेल्थ सेंसर के साथ आ सकता है। बैटरी, चार्जिंग व ड्यूरेबिलिटी में सुधार की उम्मीद है।

2025-09-09T14:11:44+0530

Apple Watch Ultra 3 को कंपनी का सबसे बड़ा अपग्रेड माना जा रहा है, जिसमें अब तक की सबसे बड़े डिस्प्ले (422×514 पिक्सल रिजॉल्यूशन), नया S11 चिप, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग और एक्सक्लूसिव सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ आ सकती है, जिससे बिना Wi-Fi या मोबाइल नेटवर्क के भी Emergency SOS कॉल और मैसेज भेजे जा सकेंगे। साथ ही, इसमें फास्ट चार्जिंग के लिए नया मेटल बैक और बड़ा वायरलेस चार्जिंग कॉइल शामिल होने की संभावना है। 

2025-09-09T13:42:35+0530

Apple अपने Awe Dropping Event 2025 में Watch Series 11, Watch Ultra 3 और नए Watch SE मॉडल से पर्दा उठा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार Apple Watch Series 11 में पिछले साल जैसे ही फ्लैट-एज डिजाइन के साथ 42mm और 46mm वेरिएंट मिलेंगे, लेकिन इस बार नया LTPO डिस्प्ले लाया जा सकता है जो बैटरी लाइफ को बेहतर बनाएगा। इसमें नया S11 चिपसेट मिलेगा, जिसका आर्किटेक्चर S10 और S9 जैसा ही होगा। सबसे बड़ी चर्चा इसके ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर की है, जो सीधे सिस्टोलिक-डायस्टोलिक डेटा तो नहीं देगा, लेकिन हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) के संकेत मिलते ही यूजर को अलर्ट कर सकता है।

2025-09-09T13:28:31+0530

एक हालिया लीक में दावा किया गया था कि iPhone 17 लाइनअप भारत में 12 सितंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जाएगी। वहीं, डिलीवरी शिपमेंट संभवतः 19 सितंबर से शुरू हो सकती है।

2025-09-09T13:18:37+0530

लीक्स के मुताबिक, Pro मॉडल्स में 48MP टेलीफोटो कैमरा (3.5x zoom एक्सपेक्टेड), मल्टी-कैमरा रिकॉर्डिंग और बड़े बैटरी (Pro Max में करीब 5,088mAh एक्सपेक्टेड) मिल सकते हैं। स्टैंडर्ड मॉडल में 24MP फ्रंट कैमरा हो सकता है। (Photo Credit: X/ @MajinBuOfficial)

2025-09-09T13:06:29+0530

iPhone 17 Pro & Pro Max में अल्युमीनियम फ्रेम वापस आ सकता है, Titanium की जगह हल्के वजन और बेहतर हीट डिसिपेशन के लिए। साथ ही, डिवाइस में वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम भी जोड़ा जा सकता है।

2025-09-09T12:58:45+0530

रिपोर्ट्स और लीक के अनुसार, iPhone 17 Air मॉडल सबसे पतला (करीब 5.5mm मोटाई) और हल्का (करीब 145 ग्राम वजनी) फोन होगा, जिसमें एक कैमरा और टाइटेनियम-अल्युमीनियम बॉडी हो सकती है। (Photo Credit: AppleTrack)

2025-09-09T12:55:13+0530

लीक्स के अनुसार iPhone 17 lineup में चार मॉडल होंगे: iPhone 17, iPhone 17 Air (सबसे पतला करीब 5.5mm), iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max। सब में ProMotion 120Hz OLED, A19/A19 Pro चिप्स, 48MP कैमरे और Wi-Fi 7 का सपोर्ट होने की उम्मीद है। इसके अलावा, लेटेस्ट Apple Watch, Airpods और HomePod के लॉन्च की भी पूरी संभावना है।

2025-09-09T12:37:48+0530

Apple का “Awe Dropping” Event आज 9 सितंबर रात 10:30 PM IST से शुरू हो रहा है। इंडिया में Apple.com, Apple TV ऐप और YouTube से इसे लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा, आप इस लाइव ब्लॉग को भी खोलकर रख सकते हैं, क्योंकि यहां भी आपको लीक्स और कंफर्म्ड डिटेल्स आदि की जानकारी मिलती रहेगी।

2025-09-09T12:32:40+0530

iPhone 17 Launch Highlights: Apple का सालाना ‘Awe Dropping' इवेंट आज 9 सितंबर 2025 को होने जा रहा है। आधिकारिक टाइमिंग 10:00 AM PT यानी भारत में रात 10:30 PM IST है। इवेंट Apple की वेबसाइट, Apple TV ऐप और कंपनी के YouTube चैनल पर लाइव दिखेगा, तो जो लोग सीधे स्ट्रीम देखना चाहें वे वहीं जा सकते हैं। इसके अलावा, इस लाइव ब्लॉग (Apple Event 2025 LIVE) में हम अभी से आपको पल-पल की जानकारी देंगे। यहां लीक्स से लेकर कंफर्म्ड स्पेसिफिकेशन्स, एक्सपेक्टेड डिटेल्स और कई अन्य पहलुओं पर भी बात होगी, तो इस पेज को एक टैब पर खोलकर रखना ना भूलें।

अधिकांश रिपोर्ट्स और राउंडअप्स के मुताबिक इस साल iPhone 17 सीरीज (iPhone 17 Launch LIVE) पर फोकस रहेगा। लीक में iPhone 17, 17 Air (नया अल्ट्रा-थिन मॉडल), 17 Pro और 17 Pro Max जैसे मॉडल का जिक्र है। रिपोर्ट्स में ProMotion डिस्प्ले का ज्यादा कवरेज, A19 / A19 Pro-क्लास चिपसेट्स, Wi-Fi 7 सपोर्ट और कैमरा/सेल्फी-अपग्रेड्स के बारे में लगातार आए दिन लीक दिख रहे हैं, यानी हार्डवेयर-दस्तक मजबूत लगती है।

सॉफ्टवेयर की तरफ Apple पहले से ही “Apple Intelligence” और ऑन-डिवाइस AI मॉडल डेवलपर्स के लिए पेश कर चुका है और रिपोर्ट्स से पता चलता है कि iOS 26 के साथ Apple डेवलपर-लेवल SDK या AI-इंटीग्रेशन की बात कर रहा है। इसलिए इस इवेंट पर सॉफ्टवेयर/AI फीचर्स की घोषणाएं उतनी ही महत्वपूर्ण होंगी जितनी कि नए फोन। 

इंडिया-वाइज कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में प्री-ऑर्डर और शिपिंग विंडो की डिटेल्स भी सामने आ चुकी हैं। प्री-ऑर्डर 12 सितंबर, संभावित डिलीवरी 19 सितंबर की बात कही गई है। वहीं, संभावित कीमतें भी लीक हो चुकी हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read
Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme 15 Pro 5G का Game of Thrones Edition जल्द होगा भारत में लॉन्च 
  2. Amazon की सेल में Samsung, Haier और कई ब्रांड्स की टॉप-लोडिंग वॉशिंग मशीन पर भारी डिस्काउंट
  3. Amazon की सेल में Sony, Nikon और कई ब्रांड्स के मिररलेस कैमरों पर बड़ा डिस्काउंट
  4. CMF Headphone Pro: CMF ने लॉन्च किए अपने पहले ओवर-ईयर वायरलेस हेडफोन, जानें कीमत
  5. Windows 10 बंद होने जा रहा है! जानें 14 अक्टूबर के बाद आपके PC का क्या होगा
  6. Portronics Pico 14 पोर्टेबल प्रोजेक्टर हुआ लॉन्च: दीवार को बना देगा 100-इंच का TV, जानें कीमत
  7. Amazon की सेल में स्टूडेंट्स के लिए Apple, Dell और कई ब्रांड्स के लैपटॉप्स पर बेस्ट डील्स
  8. Amazon की सेल में Anker, Realme और कई ब्रांड्स के  पावर बैंक्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
  9. YouTube Premium Lite सब्सक्रिप्शन भारत में लॉन्च, जानें कैसे हैं फायदे और कीमत
  10. Amazon की सेल में Samsung, Western Digital और कई ब्रांड्स के पोर्टेबल SSDs पर 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट 
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »