iPhone 17 Launch LIVE: इस साल iPhone 17 सीरीज पर फोकस रहेगा। लीक में iPhone 17, 17 Air (नया अल्ट्रा-थिन मॉडल), 17 Pro और 17 Pro Max जैसे मॉडल का जिक्र है।
Photo Credit: Apple
Apple September 2025 Event LIVE Updates: iPhone 17 लाइनअप, Watch Series 11 और Airpods Pro 3 हो सकते हैं लॉन्च
Apple Awe Dropping Event के दौरान AirTag 2nd Gen, नए TechWoven केस और शायद Apple TV 4K या अन्य एसेसरीज भी लॉन्च हो सकते हैं।
2025-09-09T18:34:41+0530
Apple का Awe Dropping Event आज 9 सितंबर रात 10:30 PM IST से शुरू हो रहा है। इंडिया में Apple.com, Apple TV ऐप और YouTube से इसे लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा, आप इस लाइव ब्लॉग को भी खोलकर रख सकते हैं, क्योंकि यहां भी आपको लीक्स और कंफर्म्ड डिटेल्स आदि की जानकारी मिलती रहेगी।
2025-09-09T18:22:11+0530
Apple आज 9 सितंबर 2025 को iPhone 17 सीरीज लॉन्च करेगा। अब से कुछ देर में यह लॉन्च इवेंट शुरू होगा। Apple iPhone 17 सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air (नया मॉडल), iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को पेश करेगा। लेटेस्ट आईफोन के साथ कंपनी अपडेटेड वॉच और वियरेबल्स भी पेश करेगी। लॉन्च से पहले अगर आप मौजूदा आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको बता रहे हैं कि बीते साल आए iPhone 16 से लेकर iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max, iPhone 15 और iPhone 15 Plus जैसे मॉडल पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें: LINK
2025-09-09T16:37:51+0530
iPhone 17 सीरीज आज यानी 9 सितंबर को लॉन्च होगी। Apple ने इसके लिए एक बड़ लॉन्च इवेंट भी रखा है। अब लॉन्च से पहले एक नई रिपोर्ट में अपकमिंग आईफोन्स की बैटरी कैपेसिटी के बारे में खुलासा हो गया है। चाइनीज 3C सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर सामने आई बैटरी की जानकारी को टिपस्टर ShrimpApplePro ने X पर पोस्ट किया है। इन लिस्टिंग ये इस बात की एक शुरुआती जानकारी मिलती है कि Apple ने अपने आगामी आईफोन के लिए बैटरी को कैसे कॉन्फिगर किया होगा। पूरी खबर यहां पढ़ें: LINK
2025-09-09T15:50:19+0530
इवेंट में iOS 26 का रोल-आउट होने की उम्मीद है, जिसमें AI-फीचर्स (Apple Intelligence) और Siri के स्मार्ट अपग्रेड्स होंगे, जिनका जिक्र पहले ही WWDC में किया जा चुका है। iPhone 17 लाइनअप इसके साथ आएगी और कुछ ही समय के अंदर ये सभी एलिजिबल मॉडल्स के लिए रोलआउट होना शुरू हो जाएगा।
2025-09-09T14:37:07+0530
लंबे समय से इंतजार में रहा AirPods Pro का नया वर्जन आखिरकार इस साल AirPods Pro (तीसरी पीढ़ी) के रूप में आ सकता है। TWS ईयरबड्स में दूसरी पीढ़ी के मॉडल की तुलना में कुछ हार्डवेयर अपग्रेड होने की खबर है। इनमें H2 चिप का एक नया वेरिएंट हो सकता है, जो AirPods Pro (दूसरी पीढ़ी) में भी मौजूद है। इसके साथ ही HomePod mini 2 (स्मार्ट-होम इंटिग्रेशन) की भी घोषणा हो सकती है।
2025-09-09T14:23:52+0530
अफोर्डेबल Apple Watch SE के नए वेरिएंट को 1.6-इंच और 1.8-इंच स्क्रीन साइज के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें वही S11 चिप होगी लेकिन ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे प्रीमियम हेल्थ फीचर्स की कमी रहेगी। फिर भी, यह मॉडल हार्ट रेट, SpO2, स्लीप और रेस्पिरेटरी रेट ट्रैकिंग जैसे बेसिक हेल्थ सेंसर के साथ आ सकता है। बैटरी, चार्जिंग व ड्यूरेबिलिटी में सुधार की उम्मीद है।
2025-09-09T14:11:44+0530
Apple Watch Ultra 3 को कंपनी का सबसे बड़ा अपग्रेड माना जा रहा है, जिसमें अब तक की सबसे बड़े डिस्प्ले (422×514 पिक्सल रिजॉल्यूशन), नया S11 चिप, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग और एक्सक्लूसिव सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ आ सकती है, जिससे बिना Wi-Fi या मोबाइल नेटवर्क के भी Emergency SOS कॉल और मैसेज भेजे जा सकेंगे। साथ ही, इसमें फास्ट चार्जिंग के लिए नया मेटल बैक और बड़ा वायरलेस चार्जिंग कॉइल शामिल होने की संभावना है।
2025-09-09T13:42:35+0530
Apple अपने Awe Dropping Event 2025 में Watch Series 11, Watch Ultra 3 और नए Watch SE मॉडल से पर्दा उठा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार Apple Watch Series 11 में पिछले साल जैसे ही फ्लैट-एज डिजाइन के साथ 42mm और 46mm वेरिएंट मिलेंगे, लेकिन इस बार नया LTPO डिस्प्ले लाया जा सकता है जो बैटरी लाइफ को बेहतर बनाएगा। इसमें नया S11 चिपसेट मिलेगा, जिसका आर्किटेक्चर S10 और S9 जैसा ही होगा। सबसे बड़ी चर्चा इसके ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर की है, जो सीधे सिस्टोलिक-डायस्टोलिक डेटा तो नहीं देगा, लेकिन हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) के संकेत मिलते ही यूजर को अलर्ट कर सकता है।
2025-09-09T13:28:31+0530
एक हालिया लीक में दावा किया गया था कि iPhone 17 लाइनअप भारत में 12 सितंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जाएगी। वहीं, डिलीवरी शिपमेंट संभवतः 19 सितंबर से शुरू हो सकती है।
2025-09-09T13:18:37+0530
लीक्स के मुताबिक, Pro मॉडल्स में 48MP टेलीफोटो कैमरा (3.5x zoom एक्सपेक्टेड), मल्टी-कैमरा रिकॉर्डिंग और बड़े बैटरी (Pro Max में करीब 5,088mAh एक्सपेक्टेड) मिल सकते हैं। स्टैंडर्ड मॉडल में 24MP फ्रंट कैमरा हो सकता है। (Photo Credit: X/ @MajinBuOfficial)
2025-09-09T13:06:29+0530
iPhone 17 Pro & Pro Max में अल्युमीनियम फ्रेम वापस आ सकता है, Titanium की जगह हल्के वजन और बेहतर हीट डिसिपेशन के लिए। साथ ही, डिवाइस में वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम भी जोड़ा जा सकता है।
2025-09-09T12:58:45+0530
रिपोर्ट्स और लीक के अनुसार, iPhone 17 Air मॉडल सबसे पतला (करीब 5.5mm मोटाई) और हल्का (करीब 145 ग्राम वजनी) फोन होगा, जिसमें एक कैमरा और टाइटेनियम-अल्युमीनियम बॉडी हो सकती है। (Photo Credit: AppleTrack)
2025-09-09T12:55:13+0530
लीक्स के अनुसार iPhone 17 lineup में चार मॉडल होंगे: iPhone 17, iPhone 17 Air (सबसे पतला करीब 5.5mm), iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max। सब में ProMotion 120Hz OLED, A19/A19 Pro चिप्स, 48MP कैमरे और Wi-Fi 7 का सपोर्ट होने की उम्मीद है। इसके अलावा, लेटेस्ट Apple Watch, Airpods और HomePod के लॉन्च की भी पूरी संभावना है।
2025-09-09T12:37:48+0530
Apple का “Awe Dropping” Event आज 9 सितंबर रात 10:30 PM IST से शुरू हो रहा है। इंडिया में Apple.com, Apple TV ऐप और YouTube से इसे लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा, आप इस लाइव ब्लॉग को भी खोलकर रख सकते हैं, क्योंकि यहां भी आपको लीक्स और कंफर्म्ड डिटेल्स आदि की जानकारी मिलती रहेगी।
2025-09-09T12:32:40+0530
iPhone 17 Launch LIVE: Apple का सालाना ‘Awe Dropping' इवेंट आज 9 सितंबर 2025 को होने जा रहा है। आधिकारिक टाइमिंग 10:00 AM PT यानी भारत में रात 10:30 PM IST है। इवेंट Apple की वेबसाइट, Apple TV ऐप और कंपनी के YouTube चैनल पर लाइव दिखेगा, तो जो लोग सीधे स्ट्रीम देखना चाहें वे वहीं जा सकते हैं। इसके अलावा, इस लाइव ब्लॉग (Apple Event 2025 LIVE) में हम अभी से आपको पल-पल की जानकारी देंगे। यहां लीक्स से लेकर कंफर्म्ड स्पेसिफिकेशन्स, एक्सपेक्टेड डिटेल्स और कई अन्य पहलुओं पर भी बात होगी, तो इस पेज को एक टैब पर खोलकर रखना ना भूलें।
अधिकांश रिपोर्ट्स और राउंडअप्स के मुताबिक इस साल iPhone 17 सीरीज (iPhone 17 Launch LIVE) पर फोकस रहेगा। लीक में iPhone 17, 17 Air (नया अल्ट्रा-थिन मॉडल), 17 Pro और 17 Pro Max जैसे मॉडल का जिक्र है। रिपोर्ट्स में ProMotion डिस्प्ले का ज्यादा कवरेज, A19 / A19 Pro-क्लास चिपसेट्स, Wi-Fi 7 सपोर्ट और कैमरा/सेल्फी-अपग्रेड्स के बारे में लगातार आए दिन लीक दिख रहे हैं, यानी हार्डवेयर-दस्तक मजबूत लगती है।
सॉफ्टवेयर की तरफ Apple पहले से ही “Apple Intelligence” और ऑन-डिवाइस AI मॉडल डेवलपर्स के लिए पेश कर चुका है और रिपोर्ट्स से पता चलता है कि iOS 26 के साथ Apple डेवलपर-लेवल SDK या AI-इंटीग्रेशन की बात कर रहा है। इसलिए इस इवेंट पर सॉफ्टवेयर/AI फीचर्स की घोषणाएं उतनी ही महत्वपूर्ण होंगी जितनी कि नए फोन।
इंडिया-वाइज कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में प्री-ऑर्डर और शिपिंग विंडो की डिटेल्स भी सामने आ चुकी हैं। प्री-ऑर्डर 12 सितंबर, संभावित डिलीवरी 19 सितंबर की बात कही गई है। वहीं, संभावित कीमतें भी लीक हो चुकी हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन