WWDC 2021 की शुरुआत आज 7 जून से होने जा रही है। पिछले साल की तरह इस साल भी Apple के Worldwide Developer Conference को वर्चुअली आयोजित किया जाने वाला है, जिसकी वजह दुनियाभर में फैली कोरोना वायरस महामारी है। कैलिफोर्निया स्थित दिग्गज कंपनी अपने इस डेवलपर फोकस इवेंट में नए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट्स से पर्दा उठा सकती है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि iOS, iPadOS, macOS, tvOS और watchOS के नए वर्ज़न को इस इवेंट में पेश किया जाएगा। पांच दिन चलने वाले इस इवेंट में 200 इन-डेप्थ सेशन शामिल होंगे, जिसमें डेवलपर्स को नई चीज़े सीखने का मौका मिलेगा। हालांकि, Apple WWDC 2021 keynote का चयन नेक्स्ट जनरेशन MacBook Pro मॉडल्स को लॉन्च करने के लिए कर सकती है। WWDC 2021 keynote के लाइवस्ट्रीम को भारत या दुनियाभर में कैसे दखें और इस कॉन्फ्रेंस में क्या कुछ पेश किया जा सकता है, जानने के लिए पढ़े पूरा लेख।
WWDC 2021 keynote livestream timings, how to watch online
WWDC 2021 keynote की शुरुआत आज 10am PDT (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे) होगी। इस इवेंट को कैलिफोर्निया में Apple के कैंपस से लाइवस्ट्रीम किया जाएगा और यह एक्सेस के लिए ऐप्पल के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा, इसके Apple.com वेबसाइट, Apple TV app और Apple Developer app के जरिए भी स्ट्रीम किया जाएगा। इवेंट शुरू होने के बाद आप इस कॉन्फ्रेंस को नीचे इम्बेड वीडियो में भी सीधे देख सकते हैं।
What to expect at WWDC 2021
Apple अपने WWDC 2021 keynote में सॉफ्टवेयर-सेंट्रिक घोषणाएं कर सकता है। इन घोषणाओं में iOS 15, iPadOS 15, macOS 12, watchOS 8 और tvOS 15 आदि शामिल हो सकते हैं। इन सभी नए सॉफ्टवेयर अपडेट्स में अपने मौजूदा वर्ज़न की तुलना में कई इम्प्रूवमेंट्स आदि मौजूद हो सकते हैं।
Redesigned MacBook Pro models
सॉफ्टवेयर घोषणाओं के अतिरिक्त ऐप्पल अपने WWDC 2021 keynote में नेक्स्ट जनरेशन MacBook Pro मॉडल्स को भी लॉन्च करके ऑडियन्स को सरप्राइस दे सकता है। कहा जा रहा है कि इन नए मॉडल्स में 14 से 16 इंच तक के वर्ज़न मौजूद होंगे और इनमें फ्लैटर डिज़ाइन और ऐप्पल सिलिकॉन आदि जैसे फीचर्स मौजूद हो सकते हैं।