हाल ही में बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर एक स्मार्टफोन मॉडल नंबर - Vivo V2507A के साध दिखा था। यह iQOO Z10 Turbo+ हो सकता है। इस लिस्टिंग से इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 9400+ और 16 GB का RAM होने का संकेत मिला है। इसमें Android 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम हो सकता है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
iQOO Z10R में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7400 का इस्तेमाल होगा। यह Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 पर चलेगा। iQOO का दावा है कि यह देश में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ सबसे स्लिम स्मार्टफोन होगा। इसकी 5,700 mAh की बैटरी बायपास चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ होगी। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े AI Note Assist जैसे फीचर्स मिलेंगे।
iQOO Neo 10 आज भारत में लॉन्च हो गया है। iQOO Neo 10 के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 31,999 रुपये, 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 33,999 रुपये, 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 35,999 रुपये और 16GB + 512GB मॉडल की कीमत 40,999 रुपये है। iQOO Neo 10 इनफर्नो रेड और टाइटेनियम क्रोम कलर्स में आता है। Neo 10 में 6.78 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले है।
iQOO ने iQOO Neo 10 Pro+ को चीनी मार्केट में उतार दिया है। स्मार्टफोन में 6.82 इंच BOE LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह Snapdragon 8 Elite SoC से लैस होकर आता है। साथ में 16GB तक रैम की पेअरिंग यहां दी गई है। फोन में 6800mAh की बैटरी है जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
iQOO 13 का भारत में लॉन्च दिसंबर के लिए कंफर्म हो गया है। फोन Amazon पर रिलीज होगा। दावा है कि यह परफॉर्मेंस और कंट्रोल के मामले में एक अल्टीमेट डिवाइस होगा। इसमें 6.82 इंच BOE फ्लैट स्क्रीन है, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। रियर में 50MP मेन सेंसर के साथ ट्रिपल लेंस सेटअप है। फ्रंट में 50 मेगापिक्सल कैमरा है। फोन Android 15 बेस्ड FunTouch OS 15 पर रन करता है।
2024 के बचे हुए महीनों में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। इस महीने Vivo X200 सीरीज और Oppo Find X8 डिवाइसेज को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, शाओमी 15 सीरीज को स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। लाइन में वनप्लस 13, ऑनर मैजिक 7 सीरीज जैसी डिवाइसेज भी हैं। इनके अलावा, रेडमी, आईकू और रियलमी के कई फोन लॉन्च हो सकते हैं।