iQOO 15 के लिए प्री-बुकिंग 20 नवंबर से शुरू हो चुकी है।
Photo Credit: iQOO
iQOO 15 के प्री-ऑर्डर भारत के लिए शुरू हो चुके हैं।
iQOO 15 के प्री-ऑर्डर भारत के लिए शुरू हो चुके हैं। फोन को कंपनी भारत में 26 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है। इच्छुक ग्राहक चाहें तो फोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं जिसके साथ कंपनी ने ढेरों ऑफर्स भी दिए हैं। प्री-बुकिंग करवाने वालों को फ्री पास, ईयरबड्स और वारंटी बेनिफिट मिलने वाला है। फोन पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ आने वाला है। आइए लॉन्च से पहले जानते हैं इस फोन के बारे में सभी खास बातें, और कौन से ऑफर्स कंपनी इसके लॉन्च के साथ दे रही है।
iQOO 15 भारत में लॉन्च होने जा रहा है। फोन को कंपनी मार्केट में 26 नवंबर के दिन पेश करेगी। इसके लिए प्री-बुकिंग भी ओपन है जिसका लाभ इच्छुक कस्टमर उठा सकते हैं। iQOO 15 के लिए प्री-बुकिंग 20 नवंबर से शुरू हो चुकी है। Amazon India वेबसाइट, और iQOO India ऑनलाइन स्टोर पर जाकर ग्राहक प्राथमिकता पास (Priority Pass) पा सकते हैं। 1000 रुपये का भुगतान करके यह पास हासिल किया जा सकता है। यह राशि फोन पर्चेज के समय इतनी ही कीमत के कूपन में बदल दी जाएगी। यानी एक तरह से फ्री में आप प्री-बुकिंग करवा सकते हैं।
iQOO 15 Priority Pass वाले यूजर्स के लिए कंपनी 27 नवंबर को एक खास पर्चेज विंडो ओपन करेगी। जिसके तहत 27 नवंबर दोपहर 12 बजे से लेकर 28 नवंबर तक यूजर्स फोन को खरीद पाएंगे। प्राथमिकता पास के माध्यम से फोन खरीदने वाले यूजर्स को कंपनी पहले आओ पहले पाओ ऑफर के तहत ढेर सारे बेनिफिट्स दे रही है।
iQOO 15 पर्चेज के साथ कंपनी iQOO TWS 1e फ्री देने का वादा कर रही है। इसके साथ ही यूजर्स को 12 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी भी मिलेगी। जिसके बाद फोन के साथ कुल 2 साल की वारंटी का लाभ यूजर को मिलेगा। इसके साथ ही फोन की प्राथमिक डिलीवरी के लिए भी कस्टमर योग्य हो जाता है। अगर यूजर फोन नहीं भी खरीदता है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। कूपन अपने आप ही एक्सपायर हो जाएगा और यूजर के अकाउंट में 1000 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे।
iQOO 15 की भारत में कीमत का खुलासा कंपनी की ओर से नहीं किया गया है। लेकिन जाने माने टिप्स्टर अभिषेक यादव ने फोन की प्राइसिंग को लेकर बड़ा खुलासा सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से किया है। टिप्स्टर के अनुसार फोन के 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 72,999 रुपये होगी। जबकि फोन का 16 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज मॉडल 79,999 रुपये में आ सकता है।
iQO0 15 is priced at ₹72,999 for the 12 GB + 256 GB version and ₹79,999 for the 16 GB + 512 GB version on Amazon.
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) November 20, 2025
What do you all think - is this overpriced or a decent deal? pic.twitter.com/d9Tb2tG30K
iQOO 15 के फुल स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कंपनी ने भारत के लिए अभी नहीं किया है। हालांकि इतना कहा जा रहा है कि यह Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ कंपनी का सबसे अफॉर्डेबल फोन होगा। फोन में 16 जीबी की रैम, 512 जीबी स्टोरेज देखने को मिल सकती है। इसमें 2K रिजॉल्यूशन वाला OLED डिस्प्ले आने की बात कही गई है। फोन 7000mAh बैटरी से लैस हो सकता है। इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा। कंपनी फोन के साथ 5 साल तक OS अपडेट्स और सात साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स दे सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
iQOO 15 Pre-Booking: iQOO 15 लॉन्च से पहले कीमत लीक, प्री-बुकिंग पर पाएं FREE ईयरबड्स, वारंटी बेनिफिट, ये रहे डिटेल्स
Google ने कर्मचारियों से कहा “छोड़कर जाना चाहें तो जाएं”, AI पर कंपनी का जोर!
Realme GT 8 Pro vs OnePlus 15 vs Oppo Find X9: जानें कौन सा फ्लैगशिप है बेस्ट
फोन हीटिंग की टेंशन खत्म! आ गया Black Shark वायरलेस चार्जिंग कूलर, 25W फास्ट चार्जिंग से लैस, जानें कीमत