iQOO 15 Ultra में 6.85-इंच का Samsung 2K LTPO फ्लैट डिस्प्ले मिल सकता है।
Photo Credit: X/@rockleaks
iQOO 15 Ultra लॉन्च 4 फरवरी के लिए निर्धारित हो गया है।
iQOO 15 Ultra लॉन्च के लिए तैयार है। ब्रांड इस फोन को 4 फरवरी को लॉन्च करने वाली है। फोन के लिए दावा किया गया है कि यह अल्ट्रा परफॉर्मेंस देने वाला होगा। फोन में दमदार चिपसेट, धांसू रैम, स्टोरेज और बैटरी क्षमता मिलने वाली है। iQOO 15 Ultra के स्पेसिफिकेशंस काफी दिनों से अफवाहों में हैं। फोन में 2K डिस्प्ले, 7400mAh बैटरी, 100W चार्जिंग जैसे फीचर्स बताए जा रहे हैं। लॉन्च से पहले एक और बार इसके फुल स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
iQOO 15 Ultra लॉन्च 4 फरवरी के लिए निर्धारित हो गया है। कंपनी चीनी मार्केट में फोन को पेश करने जा रही है। कंपनी ने अधिकारिक घोषणा के साथ ही इसका टीजर भी जारी कर दिया है। फोन के शॉल्डर पर दो फिजिकल बटन दिए गए हैं जो गेमिंग कंट्रोल के लिए बताए जा रहे हैं। फोन दो कलर वेरिएंट्स में आने वाला है। इसमें 2077 Flowing Orange और 2049 Ice Blue शामिल है। कंपनी ने फोन के अंदर मिलने वाले बड़े कूलिंग फैन का खुलासा भी किया है। गेमिंग और हैवी वर्कलोड में भी फोन हीट नहीं होने का दावा किया जा रहा है।
iQOO 15 Ultra is launching on February 4 in China.#iQOO #iQOO15Ultra pic.twitter.com/HpxyBlkjRz
— Anvin (@ZionsAnvin) January 26, 2026
iQOO 15 Ultra लॉन्च से पहले फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं। अभी तक की उपलब्ध जानकारी के अनुसार, फोन में दमदार चिपसेट, धांसू रैम, स्टोरेज और बैटरी क्षमता मिलने वाली है। जाने माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने iQOO 15 Ultra फुल स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है।
iQOO 15 Ultra में 6.85-इंच का Samsung 2K LTPO फ्लैट डिस्प्ले होगा। फोन में एडेप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट होगा। फोन में हाई रिजॉल्यूशन दिया गया है। यह गेमिंग फोकस्ड फोन होगा जिसके चलते कंपनी हाई रिफ्रेश रेट इसमें देने वाली है।
फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट बताया गया है। फोन में 24GB रैम होगी और 1TB तक स्टोरेज स्पेस आ सकता है। फोन Android 16 आधारित OriginOS 6 के साथ आ सकता है।
कैमरा की बात करें तो फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी-वीडियो कॉलिंग कैमरा आ सकता है। रियर में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल लेंस सेटअप मिल सकता है। फोन में 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है।
डिवाइस में 7400mAh की बैटरी होगी। फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट आ सकता है। अन्य फीचर्स में वायरलेस चार्जिंग, बाइपास चार्जिंग भी शामिल हो सकते हैं।
सिक्योरिटी के लिए डिवाइस में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है। इसमें डुअल एक्सिस लीनियर मोटर होगी। फोन में स्टीरियो स्पीकर्स का सपोर्ट भी बताया गया है। iQOO 15 Ultra चीन में लॉन्च होने जा रहा है। अन्य मार्केट्स में इसके लॉन्च के बारे में अभी कंपनी की ओर से कुछ भी जानकारी बाहर नहीं की गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
iQOO 15 Ultra लॉन्च से पहले फुल स्पेसिफिकेशन लीक, 24GB रैम, 7400mAh बैटरी, 4 फरवरी को होगा लॉन्च
Redmi Turbo 5, Turbo 5 Max में होगी 9000mAh बैटरी, 100W चार्जिंग, 29 जनवरी को है लॉन्च
iPhone 15 का 256GB मॉडल Rs 9 हजार से ज्यादा सस्ता खरीदने का मौका
Sony Bravia सीरीज TV खरीदने का जबरदस्त मौका! 75-इंच तक साइज, कीमत Rs 31 हजार से शुरू