इंतजार खत्म! लीक हुई iPhone 17 लाइनअप की लॉन्च डेट, इस बार Air नाम का मॉडल भी आएगा
Apple इस साल भी अपने ट्रेडिशनल सितंबर लॉन्च विंडो पर कायम रहने वाला है। ऐसा हम नहीं, एक लीक में दावा किया गया है। जर्मनी के कुछ मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स से मिली इंटरनल जानकारी के हवाले से यह लीक बताता है कि iPhone 17 लाइनअप का लॉन्च इवेंट इस साल 9 सितंबर को हो सकता है। अगर यह लीक सही निकलता है तो अब अगली बड़ी Apple अनाउंसमेंट सिर्फ महीना भर दूर है। इस बार न सिर्फ नए आईफोन मॉडल्स आने वाले हैं, बल्कि पूरी लाइनअप में बदलाव की भी चर्चा है, जिसमें एक बिल्कुल नया और पतला वेरिएंट iPhone 17 Air शामिल हो सकता है।