पिछले महीने लॉन्च की गई इस स्मार्टफोन सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air शामिल थे
इस स्मार्टफोन ने iPhone 16 Plus की जगह ली है
पिछले महीने अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple ने iPhone 17 सीरीज को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air शामिल थे। इस सीरीज के iPhone Air ने iPhone 16 Plus की जगह ली है। iPhone Air में एपल का A19 Pro चिप और 6.5 इंच डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि, इस स्मार्टफोन के लिए कंपनी को कमजोर रिस्पॉन्स मिल रहा है।
Nikkei Asia की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ने iPhone Air की मैन्युफैक्चरिंग को घटाने का फैसला किया है। इसका कारण चीन के अलावा अन्य इंटरनेशनल मार्केट्स में इस स्मार्टफोन की कम बिक्री है। हालांकि, iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के लिए एपल को मजबूत डिमांड मिल रही है।
इस रिपोर्ट में इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि कंपनी ने iPhone 17 के लिए 8.5 से 9 करोड़ यूनिट्स की मैन्युफैक्चरिंग के अपने कुल टारगेट को बरकरार रखा है। एपल ने अपने कई सप्लायर्स से iPhone Air के लिए कंपोनेंट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स मॉड्यूल के लिए ऑर्डर्स को घटाने के लिए कहा है। कंपनी की सप्लाई चेन से जुड़े एक मैनेजर ने बताया कि नवंबर और इससे आगे के ऑर्डर्स को सितंबर की वॉल्यूम की तुलना में 10 प्रतिशत से कम किया जाएगा। एपल की अमेरिका में वेबसाइट पर iPhone 17 के 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए दो से तीन सप्ताह के इंतजार की अवधि दिख रही है। iPhone 17 Pro के लिए यह एक से दो सप्ताह की है, जबकि iPhone Air बिना किसी देरी के उपलब्ध है।
हाल ही में फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म Morgan Stanley के एनालिस्ट्स ने बताया था कि iPhone 17 सीरीज में iPhone Air का प्रदर्शन सबसे कमजोर है। हालांकि, नई आईफोन सीरीज के अन्य मॉडल्स को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एपल के इन स्मार्टफोन्स की भारत में भी मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है। देश के स्मार्टफोन मार्केट में तीसरी तिमाही में एपल ने दोबारा टॉप पांच स्मार्टफोन कंपनियों में जगह बनाई है। कंपनी ने लगभग 49 लाख यूनिट्स की शिपमेंट के साथ लगभग 10 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल किया है। कंपनी की सेल्स में iPhones 16s का बड़ा योगदान रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन