iPhone पर फैमिली, दोस्तों को इनविटेशन भेजना हुआ मजेदार, खास ऐप Apple Invites लॉन्च
Apple ने अपने यूजर्स के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है जिससे यूजर्स स्वयं से आमंत्रण बना सकेंगे। कंपनी ने यह ऐप Apple Invites के नाम से लॉन्च किया है। Apple Invites के माध्यम से iPhone यूजर्स कस्टम इनविटेशन बना सकते हैं। ये इनविटेशन दोस्तों, परिवार आदि को किसी कार्यक्रम में इकट्ठा करने के लिए भेजे जा सकते हैं। यानी कि ऐप के माध्यम से अब मनचाहा आमंत्रण पत्र बनाया जा सकेगा।