एंड्रॉयड पर जारी करने के बाद अब व्हाट्सऐप ने अपने आईफोन ऐप में भी तस्वीरों व वीडियो पर लिखने, कलाकारी करने और इमोजी जोड़ने का फ़ीचर दे दिया है। नए अपडेट के साथ ही व्हाट्सऐप के आईफोन ऐप में 'ग्रुप इनवाइट लिंक' नाम से नया फ़़ीचर भी आ गया है। इस फ़ीचर से ग्रुप एडमिन एक लिंक शेयर कर लोगों को इनवाइट कर सकता है।
व्हाट्सऐप के आईफोन वर्जन 2.16.12 में स्नैपचैट की तरह तस्वीरों व वीडियो पर कलाकारी करने, लिखने और इमोजी जोड़ने का विकल्प दिखेगा। आपके डिवाइस में पहले से स्टोर किसी तस्वीर व वीडियो को साझा करने पर भी यह फ़ीचर काम करेगा। यह फ़ीचर सबसे पहले
एंड्रॉयड बीटा ऐप में और उसके बाद
आम एंड्रॉयड यूज़र के लिए जारी किया गया था। अब, आईफोन यूज़र भ ऐप में रहकर ही तस्वीरें व वीडियो एडिट कर सकते हैं।
व्हाट्सऐप के इन-ऐप कैमरा से फोटो या वीडियो क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन पर सबसे ऊपर दायीं तरफ नए टूल दिखेंगे। स्माइली आइकन में सभी ऐप्पल इमोजी, 'T' से तस्वीरों व वीडियो पर टेक्स्ट लिखना और ड्रॉइंग टूल से आप अपने दिल की बात उकेर सकते हैं।
जैसा कि हमने पहले बताया कि व्हाट्सऐप ने आईफोन में नए अपडेट के साथ ही 'ग्रुप इनवाइट लिंक' फ़ीचर भी जारी कर दिया है। ऐप अपग्रेड करने के बाद एडमिन शेयरबेल लिंक के जरिए ग्रुप में नए सदस्य को जोड़ सकेंगे। यूज़र इस लिंक पर क्लिक कर ऑटोमेटिकली ग्रुप का सदस्य बन जाएगा। यह अनोखा इनवाइट लिंक ग्रुप इन्फो में जाकर देखा जा सकता है और इसके दूसरे स भी प्लेटफॉर्म पर साझा किया जा सकता है। जब कोई इन लिंक का इस्तेमाल कर ग्रुप में शामिल होने की कोशिश करता है तो उन्हें ग्रुप के नाम और मौज़ूदा सदस्यों की जानकारी मिलती है।
नए अपडेट से डिज़ाइन में भी कुछ बदलाव हुए हैं जैसे कि यूज़र प्रोफाइल पिक्चर और नाम की जगह बदल गई है। इससे पहले नाम सबसे ऊपर बीच में दिखता था जबकि अब प्रोफाइल पिक्चर के साथ में दायीं तरफ दिख रहा है। हालांकि, इस अपडेट के साथ नाम और प्रोफाइल पिक्चर दोनों ही ऊपरी दायें कोने पर आ गए हैं। इस बदलाव का आना अच्छी पहल है क्योंकि अधिकतर आईफोन यूज़र व्हाट्सऐप पर किसी यूज़र की प्रोफाइल पिक्चर देखते समय व्हाट्सऐप कॉलिंग कर बैठते थे।