ज़ोलो भारतीय बाजार में इस हफ्ते अपना नया स्मार्टफोन ज़ोलो ईरा 2एक्स लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिए हैं।
कंपनी द्वारा भेजे गए इनवाइट के मुताबिक, जोलो ईरा 2एक्स को 5 जनवरी को नई दिल्ली में एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। यह इवेंट दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। इसके अलावा कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी है कि यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 9 जनवरी से मिलेगा। ज़ोलो ईरा 2एक्स के टैप फ़ीचर को इस फोन का सबसे ख़ास फ़ीचर बता रही है। कंपनी ने एक
ट्वीट में कहा, ''क्या आप पैटर्न लॉक के जरिए फोन को अनलॉक करने से ऊब चुके हैं? अब टैप करने का समय आ गया है।''
अभी तक कंपनी ने ज़ोलो ईरा 2एक्स स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन व फ़ीचर के बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं दी है। ज़ोलो ईरा 2एक्स पिछले साल
लॉन्च हुए 4,999 रुपये वाले ईरा 1एक्स का अपग्रेडेड वेरिएंट है।
याद दिला दें,
ज़ोलो ईरा 1एक्स में 5 इंच का एचडी (1280x720 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। 1.3 गीगाहर्ट्ज़ स्प्रेडट्रम एससी9832ए क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन में 1 जीबी का रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। यह एलईडी फ्लैश से लैस है और आप 1080 पिक्सल के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसमें लाइव फोटोज़, ब्यूटी मोड, बर्स्ट मोड, टाइम लैप्स और स्लो मोशन जैसे कैमरा फ़ीचर हैं। फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है और इसके साथ डुअल-एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। ज़ोलो ईरा 1एक्स में 2500 एमएएच की बैटरी है। इसके बारे में 185 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। यह डुअल सिम कार्ड स्लॉट के साथ आएगा। फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता।