Jio 5G का ट्रायल दिल्ली समेत कुछ शहरों में शुरू हो चुका है। अपने यूजर्स को बेहतर तरीके से 5G सुविधा देने के लिए कंपनी ने फिलहाल एक ‘Welcome' ऑफर शुरू किया है, जिसमें कंपनी अपने चुनिंदा यूजर्स को 5G इस्तेमाल करने का मौका दे रही है। इतना ही नहीं, कंपनी इस दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा फ्री दे रही है। Jio 5G का अंतिम रोलआउट बाद में शुरू होगा, जिसके लिए फिलहाल कोई सटीक तारीख शेयर नहीं की गई है। यदि आप भी अपने जियो सिम पर 5G नेटवर्क का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो उससे पहले आपको कुछ अहम बातें जान लेनी चाहिए। इसलिए हम आपको यहां Jio 5G के वेलकम ऑफर, इसे कैसे प्राप्त किया जाए, इसकी कितनी स्पीड होगी, या इसे किन शहरों में जारी किया जा रहा है, जैसी जानकारियां नीचे उपलब्ध करा रहे हैं।
सबसे पहले हम आपको Jio 5G Welcome Offer के बारे में बताते हैं। Jio ने फिलहाल 5G को पूरी तरह से शुरू नहीं किया है, इसके बजाय कंपनी पहले बीटा प्रोग्राम के तौर पर इसे टेस्ट करना चाह रही है। ऐसे में कंपनी ने एक वेलकम ऑफर शुरू किया है, जिसके तहत इनवाइट बेसिस पर यूजर्स को 5G टेस्ट करने का मौका दिया जा रहा है। शुरुआत में यह ऑफर केवल कुछ ही
शहरों में उपलब्ध है, लेकिन आने वाले समय में यह देश के कई अन्य शहरों में भी उपलब्ध होगा Jio दिसंबर 2023 तक, हर जिले में 5G सर्विस देने का दावा कर रही है।
Jio 5G Welcome Offer के लिए आमंत्रण कैसे प्राप्त करें?
Jio 5G वेलकम ऑफर आमंत्रण उन शहरों के यूजर्स को मिलेगा, जहां फिलहाल यह सर्विस शुरू की गई है। इसके अलावा, आपके पास एक 5G स्मार्टफोन होना जरूरी है और साथ ही आपके नंबर पर
एक एक्टिव प्लान भी होना चाहिए। वर्तमान में, Jio अपने आप चुनिंदा लोगों को इनवाइट भेज रही है। फिलहाल इस इनवाइट को पाने का कोई अन्य तरीका नहीं है।
किन शहरों में Jio 5G Welcome Offer मिल रहा है?
शुरुआत में इस सर्विस को दिल्ली, मुंबई, वाराणसी और कोलकाता में शुरू किया गया है। इसका मतलब है कि इन शहरों में रहने वाले लोगों को सबसे पहले इनवाइट मिलेगा।
क्या 5G इस्तेमाल करने के लिए नया सिम लेना होगा?
Jio 5G सभी मौजूदा Jio 4G सिम कार्ड पर सपोर्ट करेगा। इस सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए आपको नया सिम लेने की आवश्यक्ता नहीं है। यदि आपके मोबाइल फोन पर नेटवर्क सेटिंग्स में 5G सेलेक्ट नहीं है, तो आपको केवल अपने फोन की सेटिंग्स के अंदर 5G ऑप्शन को एक्टिव रखना होगा।
कितनी है Jio 5G की स्पीड?
Jio का दावा है कि 5G वेलकम ऑफर ट्रायल में शामिल यूजर्स को
1 Gbps या उससे अधिक की स्पीड मिलेगी। इसके साथ ही कंपनी ट्रायल पीरियड के दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है।