Cloudflare Outage: X, ChatGPT, Spotify सहित कई बड़े प्लेटफॉर्म पड़े ठप, सोशल मीडिया पर भी असर!
Cloudflare में बड़े पैमाने पर आउटेज रिपोर्ट की गई है। घटना 18 नवंबर की है, जब इससे जुड़ी कई सर्विसेज पर बड़ा असर देखने को मिला। Cloudflare में आई आउटेज के चलते X, OpenAI, Canva, Spotify सहित कई अन्य बड़े प्लेटफॉर्म प्रभावित हुए हैं, जिससे लाखों यूजर्स ने सोशल मीडिया को शिकायतों से भर दिया है। Cloudflare ने इस बड़ी आउटेज को लेकर आधिकारिक बयान भी जारी कर दिया है। कंपनी इसपर तेजी से काम कर रही है और जल्द से जल्द समाधान निकालने जाने का वादा किया गया है।