Outlook Outage: Microsoft की सबसे बड़ी मेल सर्विस पड़ी ठप, लाखों यूजर्स परेशान!

ये आउटेज 10 जुलाई की शाम (भारतीय समय अनुसार) शुरू हुआ और सबसे पहले बड़े पैमाने पर अमेरिका और यूके के यूजर्स ने इसकी शिकायत की।

Outlook Outage: Microsoft की सबसे बड़ी मेल सर्विस पड़ी ठप, लाखों यूजर्स परेशान!

Photo Credit: Unsplash/ Ed Hardie

Microsoft ने अपने Service Health Dashboard पर भी इस इशू को लिस्ट किया है

ख़ास बातें
  • Microsoft Outlook में ग्लोबल आउटेज, यूज़र्स मेल भेज-पढ़ नहीं पा रहे
  • Authentication सिस्टम में खराबी की वजह से Microsoft 365 सर्विस प्रभावित
  • कंपनी ने कहा "हम सर्विस को जल्द रिस्टोर करने पर काम कर रहे हैं"
विज्ञापन
Microsoft की पॉपुलर ईमेल सर्विस Outlook में अचानक ग्लोबल लेवल पर आउटेज आ गया है। अमेरिका, यूके और यूरोप के कई हिस्सों में यूजर्स को अपने अकाउंट्स में लॉग इन करने, ईमेल भेजने और रिसीव करने में दिक्कत हो रही है। वर्तमान में Microsoft 365 की अन्य सर्विसेज चालू हैं, लेकिन अभी भी सबसे ज्यादा असर Outlook पर दिखाई दे रहा है। यूजर्स को "account license issue" और कनेक्शन एरर जैसे मैसेज दिख रहे हैं। Microsoft ने भी कन्फर्म किया है कि फिलहाल एक तकनीकी समस्या के चलते Outlook डाउन है और कंपनी इसे फिक्स करने पर काम कर रही है।

ये आउटेज 10 जुलाई की शाम (भारतीय समय अनुसार) शुरू हुआ और सबसे पहले बड़े पैमाने पर अमेरिका और यूके के यूजर्स ने इसकी शिकायत की। लेकिन कुछ ही घंटों में यह आउटेज दूसरे देशों तक भी फैल गया। DownDetector जैसे प्लेटफॉर्म पर सैंकड़ों यूजर्स रिपोर्ट कर चुके हैं और अभी भी शिकायतों का आना चालू है। 

डाउनडिटेक्टर से भी पता चलता है ज्यादा समस्या आउटलुक में आ रही है, जबकि कुछ प्रतिशत यूजर्स लॉग-इन और सर्वर कनेक्शन में भी समस्या से जूझ रहे हैं।

Microsoft ने अपने Service Health Dashboard पर भी इस इशू को लिस्ट किया है। यहां बताया गया है कि ये दिक्कत उनके mailbox authentication सिस्टम से जुड़ी है। कंपनी के अनुसार, इंटर्नल तकनीकी फेलियर की वजह से यूजर्स की मेल सर्विस ब्लॉक हो रही है। Microsoft की टीम फिलहाल ट्रबलशूटिंग में लगी हुई है और Outlook की सर्विस को जल्द नॉर्मल करने की कोशिश कर रही है। हालांकि, अब तक कोई टाइमलाइन शेयर नहीं की गई है।

कई यूजर्स ने X (Twitter) पर भी आउटेज की शिकायत करते हुए स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। कुछ को लगता है कि उनकी प्रोफाइल डिएक्टिवेट हो गई है, जबकि असल में सिस्टम के बैकएंड में दिक्कत है। भारत में इस तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है और खबर लिखते समय तक देश में Outlook सर्विस नॉर्मल काम कर रही थी।
 
 
 

अगर आप भी Outlook यूज़र हैं और ईमेल एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, तो घबराएं नहीं। कंपनी का कहना है कि वे जल्द से जल्द इस समस्या को ठीक कर देंगे। तब तक यूज़र्स को सलाह दी गई है कि वे वैकल्पिक ईमेल ऐप्स या वेब वर्जन ट्राय करें, या फिर Microsoft 365 स्टेटस पेज पर अपडेट्स चेक करते रहें।
 

क्या सिर्फ Outlook डाउन है या पूरी Microsoft 365 सर्विस प्रभावित है?

सबसे ज्यादा असर Outlook पर पड़ा है, लेकिन कुछ यूजर्स को अन्य Microsoft 365 टूल्स जैसे Exchange और Teams में भी दिक्कत आई है।

ये आउटेज किन लोकेशन्स में देखा गया?

शुरुआत अमेरिका और यूके से हुई, लेकिन कुछ ही घंटों में ये ग्लोबली फैल गया।

यूजर्स को क्या एरर मैसेज मिल रहा है?

कई यूजर्स को "account license issue" और अनएक्सपेक्टेड कनेक्शन एरर जैसे मैसेज दिख रहे हैं।

Microsoft ने इस आउटेज की वजह क्या बताई है?

कंपनी के मुताबिक, समस्या mailbox authentication सिस्टम से जुड़ी है, जिसे फिक्स करने की कोशिश की जा रही है।

अभी क्या करें? कोई वर्कअराउंड है?

फिलहाल Microsoft 365 स्टेटस पेज पर अपडेट चेक करें और अगर जरूरी हो तो ऑप्शनल मेल ऐप्स का इस्तेमाल करें।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Outlook, Outlook Outage, Microsoft 365, Microsoft 365 Outage
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. ये 10 विंडोज 11 शॉर्टकट करेंगे समय की बचत, चाहे कोई भी कर रहे हों काम
  2. Honor 500 Pro में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 6.55 इंच डिस्प्ले
  3. पहियों पर चलने वाला रोबोट! Unitree ने लॉन्च किया G1-D रोबोट, ऐसे करता है काम
  4. Bitcoin में भारी गिरावट, 96,000 डॉलर से कम हुआ प्राइस
  5. 172km रेंज के साथ फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक बाइक Matter Aera 5000+ हुई लॉन्च, जानें सबकुछ
  6. Oppo Find X9 सीरीज अगले सप्ताह भारत में होगी लॉन्च, लीक हुए प्राइस
  7. OnePlus 15 vs iPhone 17 vs Samsung Galaxy S25 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  8. 20GB रैम वाला फोन लॉन्च करेगी Huawei, ला रही धांसू Huawei Mate 80 सीरीज!
  9. Apple के iPhone 16e की घटी सेल्स, बंद हो सकती है iPhone Air की मैन्युफैक्चरिंग 
  10. ChatGPT का अमीर यूजर्स कर रहे हैं सबसे ज्यादा उपयोग, जानें क्यों हो रहा उनके बीच लोकप्रिय?
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »