क्लाउडफेयर आउटेज (Cloudflare outage) की वजह से मंगलवार को सैकड़ों वेबसाइट्स डाउन हो गई हैं, जिनमें बड़ी संख्या में पॉपुलर वेबसाइट्स भी हैं। कंटेंट डिलिवरी नेटवर्क (CDN) क्लाउडफ्लेयर को प्रभावित करने वाली एक समस्या की वजह से इन वेबसाइटों ने '500 इंटरनल सर्वर एरर' दिखाना शुरू किया, जिसकी वजह से हजारों यूजर प्रभावित हुए हैं। कई वेब बेस्ड सर्विसेज जैसे- डिस्कॉर्ड, कैनवा और नॉर्डवीपीएन पर भी असर पड़ा है। इस आउटेज ने कई पॉपुलर सर्विसेज को भी प्रभावित किया। इनमें Crunchyroll और Feedly शामिल हैं। मीडियम डॉट कॉम, न्यूज आउटलेट रजिस्टर, ग्रो, बफर, अपस्टॉक्स, आईस्पिरिट और सोशल ब्लेड पर भी इसका असर पड़ा।
दुनिया भर में इंटरनेट आउटेज को ट्रैक करने में मददगार Ookla के डाउनडेक्टर पर भी यह गड़बड़ी समझ में नहीं आ रही। क्लाउडफ्लेयर ने इस बात को स्वीकार किया और सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स द्वारा सूचना मिलने के बाद परेशानी को ठीक कर दिया।
Cloudflare Status वेबसाइट पर मौजूद लेटेस्ट
अपडेट के अनुसार भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12:04 बजे एक तकनीकी वजह से Cloudflare के नेटवर्क को बाधित कर दिया। कंपनी ने कहा है कि इस घटना ने उसके नेटवर्क में सभी डेटा प्लेन सर्विसेज को प्रभावित किया, जिसकी वजह से CDN का इस्तेमाल करने वालीं वेबसाइटों और सर्विसेज में 500 एरर आ गया।
बताया गया है कि इस परेशानी को 12:50 बजे फिक्स कर दिया गया और इसके रिजल्ट की मॉनिटरिंग शुरू कर दी है।
आउटेज की वजह से कुछ यूजर डाउनडिटेक्टर वेबसाइट तक भी नहीं पहुंच पा रहे थे। इस घटना से प्रभावित हुईं वेबसाइटें और सर्विसेज अभी सभी यूजर्स तक नहीं पहुंची हैं। उन्हें इसमें कुछ समय लग रहा है। डिस्कॉर्ड ने बताया है कि उसने दुनियाभर दोबारा काम शुरू कर दिया है।
Cloudflare एक इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जो CDN, DNS, DDoS प्रोटेक्शन और सिक्योरिटी सर्विसेज देने के लिए पॉपुलर है। कंपनी ने कहा है कि वह इस मामले की जांच कर रही है।
Cloudflare CDN के जरिए दुनिया भर में और बड़ी संख्या में वेबसाइटें और सर्विसेज अपना काम करती हैं। वेब टेक्नॉलजी सर्वे फर्म W3Techs की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि क्लाउडफ्लेयर दुनियाभर में CDN के मार्केट का लीडर है। अकामाई और एमेजॉन क्लाउडफ्रंट जैसे इसके कॉम्प्टिीटर्स काफी पीछे हैं।