चीन के नानजिंग शहर में GPS और BeiDou सिस्टम कुछ घंटों के लिए ठप हो गए, जिससे कई सेवाएं प्रभावित हुईं।
Photo Credit: Unsplash
चीन के एक बड़े शहर में सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम अचानक ठप पड़ने की घटना सामने आई है। Nanjing में बुधवार शाम कुछ घंटों के लिए GPS और BeiDou जैसे नेविगेशन सिस्टम काम नहीं कर पाए, जिससे आम लोगों की रोजमर्रा की एक्टिविटीज बुरी तरह प्रभावित हुईं। यह समस्या शाम करीब 4 बजे से रात 10 बजे तक बनी रही। इस दौरान कार नेविगेशन, फूड डिलीवरी, राइड-हेलिंग और ड्रोन से जुड़े ऐप्स में लोकेशन से जुड़ी गंभीर दिक्कतें देखने को मिलीं।
लोकल मीडिया (SCMP) के मुताबिक, इस टेक्निकल ग्लिच के चलते कई यूजर्स को लोकेशन ड्रिफ्ट, रोड डेटा गायब होने और नेविगेशन फेल होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा। राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म्स पर ऑर्डर्स में करीब 60 प्रतिशत तक की गिरावट आई, जबकि फूड डिलीवरी की एफिशिएंसी लगभग 40 प्रतिशत तक घट गई। बाइक-शेयरिंग सर्विसेज में तो कुछ मामलों में 57 किलोमीटर तक की लोकेशन एरर रिपोर्ट की गई।
नांजिंग सैटेलाइट एप्लिकेशन इंडस्ट्री एसोशिएशन के टेक्निकल एनालिसिस के मुताबिक, यह दिक्कत मोबाइल नेटवर्क फेल होने की वजह से नहीं, बल्कि सैटेलाइट नेविगेशन सिग्नल्स में अस्थायी इंटरफेरेंस और सप्रेशन के कारण हुई। एसोसिएशन का कहना है कि इस दौरान GNSS यानी ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम के सिविलियन फ्रीक्वेंसी बैंड्स को टार्गेट किया गया, जिससे रिसीवर्स सही तरीके से पोजिशनिंग सिग्नल्स को पहचान नहीं पाए।
एसोसिएशन ने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस जैमिंग (Jamming) के पीछे कौन था या इसका मकसद क्या था। हालांकि, उसने यह इशारा जरूर दिया कि अगर यह किसी बड़े हाई-सिक्योरिटी इवेंट के दौरान अस्थायी सुरक्षा उपायों के तहत किया गया सिग्नल कंट्रोल था, तो इसे इंडस्ट्री में स्टैंडर्ड सेफ्टी प्रोटोकॉल माना जाता है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि BeiDou और GPS के सिविलियन सिग्नल्स एक साथ प्रभावित होना एक स्ट्रैटेजिक पहलू को भी दिखाता है। एसोसिएशन के मुताबिक, किसी संभावित टकराव की स्थिति में अगर BeiDou को जाम करने की कोशिश की जाती है, तो GPS भी साथ में प्रभावित हो सकता है। रिपोर्ट बताती है कि फिलहाल, इस घटना को लेकर चीनी अधिकारियों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Motorola लॉन्च कर रहा है Pro स्पेसिफिकेशन्स वाला स्लिम फोन! X70 Air Pro होगा नाम
ये टेक कंपनी दे रही अपने कर्मचारियों को 1.5 करोड़ के फ्लैट, जानें क्यों
Redmi Note 15 5G की डिस्प्ले का हुआ खुलासा, मिलेंगे ऐसे फीचर्स, जानें सबकुछ
चीन में GPS फेल, लोग ना रास्ता ढूंढ पाए ना कैब बुक कर सके! असल में हुआ क्या? यहां जानें