• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • #Airtel down : इंटरनेट आउटेज से जूझे एयरटेल यूजर्स, कंपनी ने मानी तकनीकी गड़बड़ की बात

#Airtel down : इंटरनेट आउटेज से जूझे एयरटेल यूजर्स, कंपनी ने मानी तकनीकी गड़बड़ की बात

एक के बाद एक कई ट्वीट सामने आने से अंदाजा हुआ कि लोग इंटरनेट आउटेज से परेशान हैं।

#Airtel down : इंटरनेट आउटेज से जूझे एयरटेल यूजर्स, कंपनी ने मानी तकनीकी गड़बड़ की बात
ख़ास बातें
  • लगता है कि ब्रॉडबैंड और सेलुलर दोनों यूजर्स को इसने प्रभावित किया है
  • इंटरनेट आउटेज ट्रैकर डाउनडेक्टर ने भी इसे रिपोर्ट किया है
  • हालांकि टेलिकॉम ऑपरेटर ने इस मामले में कुछ नहीं बताया है
विज्ञापन
एयरटेल (Airtel) यूजर्स को शुक्रवार को आउटेज का सामना करना पड़ा। यह समस्‍या देश के कई शहरों में सामने आई। यूजर्स ने सोशल मीडिया पर परेशानी को उठाया। एक के बाद एक कई ट्वीट सामने आने से अंदाजा हुआ कि लोग इंटरनेट आउटेज से परेशान हैं। यूजर्स द्वारा शेयर की गईं रिपोर्टों के अनुसार ब्रॉडबैंड और सेलुलर दोनों यूजर्स को इस आउटेज ने प्रभावित किया। इंटरनेट आउटेज ट्रैकर डाउनडेक्टर (DownDetector) ने भी बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में एयरटेल यूजर्स प्रभावित हुए हैं। दोपहर होते-होते एयरटेल ने भी बयान जारी किया। कहा कि उसकी इंटरनेट सेवाएं तकनीकी खराबी के कारण बाधित हुई थीं। कंपनी ने नेटवर्क के पूरी तरह से सामान्‍य हो जाने का दावा किया है। 

डाउनडेक्टर पर मौजूद डिटेल्‍स के अनुसार यह समस्या लगभग 11 बजे सामने आई। परेशानी से जूझ रहे सैंकड़ों यूजर्स ने ट्विटर के जरिए अपनी शिकायत को सामने रखा। यूजर्स ने जो बताया, उससे ऐसा लगता है कि एयरटेल ब्रॉडबैंड के साथ-साथ मोबाइल नेटवर्क भी प्रभावित हुए। कुछ यूजर्स का कहना था कि वह एयरटेल ऐप भी इस्‍तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। 

Gadgets 360 को दिए बयान में कंपनी के प्रवक्‍ता ने कहा कि आज सुबह करीब 5 मिनट के लिए हमारी इंटरनेट सेवाएं तकनीकी गड़बड़ के कारण बाधित रहीं। इस पर तुरंत कार्रवाई की गई और अगले 10 मिनट में नेटवर्क पूरी तरह से सामान्य हो गया। हमें अपने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए गहरा खेद है।

वैसे, एक बड़े लॉन्‍च के अगले ही दिन आउटेज की समस्‍या ने यूजर्स को निराश किया है। कंपनी ने गुरुवार को ही Airtel Xstream Premium ओवर-द-टॉप (OTT) स्ट्रीमिंग सर्विस को भारत में लॉन्च किया है। दावा है कि नई ओटीटी सर्विस 15 भारतीय और ग्लोबल ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा कॉन्टेंट एक्सेस प्रदान करेगी, जिसमें SonyLIV, Eros Now, Shorts TV आदि शामिल है। इस इंटीग्रेशन को लेकर यह भी कहा गया है कि यह 10,000 से ज्यादा फिल्मों और टीवी शो का एक्सेस एक ही प्लेटफॉर्म पर प्रदान करेगा। इसके अलावा, एयरटेल का कहना है कि वह Xstream Premium यूज़र्स के लिए सिंगल ऐप, सिंगल सब्सक्रिप्शन और सिंगल साइन-इन एक्सपीरियंस लाई है। एयरटेल के नए ओटीटी के कॉन्टेंट को Xstream set-top बॉक्स के जरिए स्मार्टफोन, टैबलेट्स और लैपटॉप पर देखा जा सकता है।

वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस की कीमत 149 रुपये प्रति महीना और 1,499 रुपये वार्षिक है। इस प्लेटफॉर्म पर SonyLIV , Lionsgate Play, Eros Now, ManoramaMax, Hoichoi, Ultra, Epic On, ShortsTV, KLIKK, Divo, Dollywood Play, Namma Flix, Docubay, ShemarooMe और Hungama Play की 10,500 से ज्यादा फिल्में और टीवी शो देखे जा सकते हैं।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iPhone 17 सीरीज में बदल जाएगा फोन का डिजाइन! तस्वीरें लीक
  2. MicroStrategy ने बढ़ाई बिटकॉइन की होल्डिंग, 1 अरब डॉलर से ज्यादा का किया इनवेस्टमेंट 
  3. महाकुंभ में परिवहन के लिए इस्तेमाल होंगे ओला इलेक्ट्रिक के 1,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
  4. बेहद पतला होने के बाद भी Oppo Find N5 फोल्डेबल फोन में मिलेगा वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, कंपनी ने शेयर किया वीडियो
  5. Infinix Smart 9 HD भारत में 28 जनवरी को होगा लॉन्च! डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स भी हुए लीक
  6. अपकमिंग OnePlus स्मार्टफोन्स में मिलेगा बिल्कुल नया डिजाइन, मटेरियल और बनाने का तरीका भी बदला जाएगा!
  7. Apple Watch के इस फीचर ने बचाई शख्स की जान, भयानक हादसे के बाद पूल में पलटी थी कार!
  8. Apple के अफोर्डेबल स्मार्टफोन SE 4 में हो सकता है डायनैमिक आइलैंड, 8 GB का RAM
  9. सैटेलाइट स्पेक्ट्रम पॉलिसी से कंज्यूमर्स को ब्रॉडबैंड इंटरनेट के लिए मिलेंगे ज्यादा ऑप्शन 
  10. Xiaomi WinPlay: Windows गेम्स अब Xiaomi टैबलेट पर, बिना इंटरनेट के भी मिलेगी शानदार परफॉर्मेंस!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »