Pixel 10a खरीदने का इंतजार? नहीं मिलेंगे लेटेस्ट प्रोसेसर और ये जरूरी फीचर्स!
नए लीक के अनुसार Google Pixel 10a में Tensor G4 चिपसेट होगा, न कि लेटेस्ट Tensor G5। Magic Cue जैसे ऑन‑डिवाइस AI फीचर्स मिस हो सकते हैं। डिजाइन और हार्डवेयर Pixel 9a से मिलता-जुलता होगा, जिसमें 2,000 निट्स तक ब्राइटर डिस्प्ले, UFS 3.1 स्टोरेज और डुअल कैमरा सेटअप शामिल है, लेकिन टेलीफोटो सेंसर नहीं होगा। लॉन्च की टाइमलाइन शुरुआती 2026 के आसपास बताई जा रही है, जबकि आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।