दिल्ली मेट्रो की टिकट DMRC समेत इन 10 ऐप पर उपलब्ध, बुकिंग हुई आसान, जानें तरीका
दिल्ली मेट्रो की टिकट के लिए अब लंबी कतार में लगने के झंझट से छुटकारा मिलने जा रहा है। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो की टिकट के लिए अब अलग से कोई अलग से ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि Chartr, EaseMyTrip,Google Maps, Highway Delite, Miles & Kilometres, NammaYatri,OneTicket, Rapido, Redbu, Tummoc और Yatri Railways से आसानी से टिकट बुक कर पाएंगे।