Samsung ने लॉन्च किया 10.9 इंच डिस्प्ले, S Pen सपोर्ट वाला Galaxy Tab S10 Lite, जानें कीमत
Samsung ने Galaxy Tab S10 Lite को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। टैबलेट में 10.9-इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और Vision Booster टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह Exynos 1380 प्रोसेसर पर रन करता है और Android 15 पर आधारित है, जिसमें 7 साल तक के अपडेट्स का वादा किया गया है। इसमें 6GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन मिलते हैं, साथ ही 2TB तक माइक्रोSD कार्ड सपोर्ट है। S Pen बॉक्स में शामिल है और बैकअप के लिए 8,000mAh बैटरी दी गई है। कीमत €399 (लगभग 40,900 रुपये) से शुरू होती है।