Samsung Galaxy S20 Lite को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक Galaxy S20 फ्लैगशिप स्मार्टफोन का यह कमज़ोर वेरिएंट अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा। अटकलें तो यह भी है कि Samsung के इस नए फोन को Galaxy S20 Fan Edition के नाम से भी पेश किया जा सकता है। हालांकि, कुछ सूत्रों की मानें तो इस फोन का नाम Galaxy S20 Pen Edition भी हो सकता है, जो S Pen इंटीग्रेशन का भी संकेत है। नाम की पुष्टि जहां अभी नहीं हुई है, वहां नेक्स्ट जनरेशन सैमसंग गैलेक्सी मॉडल को लेकर संभावना है कि यह Galaxy S10 Lite के अपग्रेड वर्ज़न के तौर पर पेश किया जा सकता है, जो पिछले साल Galaxy S10 परिवार के किफायती विकल्प के तौर पर लॉन्च हुआ था।
इस खबर से जुड़े लोगों का हवाला देते हुए दक्षिण कोरियाई पब्लिकेशन ETNews की
रिपोर्ट के अनुसार Samsung Galaxy S20 Lite स्मार्टफोन Galaxy Note 20 सीरीज़ और Galaxy Fold 2 स्मार्टफोन लॉन्च के बाद अक्टूबर में पेश किया जाएगा। यह नया मॉडल Galaxy S20 Fan Edition के तौर पर भी लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के एक हिस्से से मालूम चलता है कि इसे Galaxy S20 Pen Edition भी कहा जा सकता है।
इस नए सैमसंग स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह
Samsung Galaxy S20 मॉडल्स का ही एंट्री-लेवल वर्ज़न होगा, जो इस साल फरवरी में
लॉन्च हुए थे। एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होने के बावजूद पुरानी रिपोर्ट्स के अनुसार, गैलेक्सी एस20 लाइट स्मार्टफोन को लेकर अटकले हैं कि यह एंड्रॉयड 10 पर आधारित सैमसंग वन यूआई 2.5 ऑन-टॉप पर काम करेगा और इसमें 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
सैमसंग इस साल के अंत में गैलेक्सी एस20 लाइट को लॉन्च करके अपनी ऑवरऑल सेल में सुधार लाने की कोशिश करेगा। जैसा कि सभी जानते हैं कि यह साल सभी स्मार्टफोन वेंडर्स के लिए काफी कठिन रहा है, कोरोना वायरस महामारी व लॉकडाउन के चलते प्रोडक्शन वर्क में कमी आई साथ ही बिक्री भी बेहद कम हुई है। खासतौर पर साल की पहली तिमाही में कोविड-19 प्रसार के कारण स्मार्टफोन बिक्री में काफी कमी देखी गई। दूसरी तिमाही में भी हालत स्थिर हो ऐसी संभावना नहीं लग रही है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि तीसरी तिमाही में कुछ सुधार हो और व्यवसाय आगे बढ़े।
अपनी रिपोर्ट में ETNews ने बताया कि गैलेक्सी एस20 लाइट के अलावा, सैमसंग Galaxy Note 20 सीरीज़ के साथ-साथ Galaxy Z Flip 5G वेरिएंट को भी अगस्त में लॉन्च कर सकता है। दक्षिण कोरियाई कंपनी का कहना है कि वह Galaxy Fold 2 को भी सितंबर तक लॉन्च कर सकता है। इसके अतिरिक्त यह भी खबर है कि कंपनी जल्द ही नई Galaxy Watch जिसे Galaxy Watch 3 के नाम से लॉन्च किया जाएगा और इसके साथ ही नए ईयरबड्स भी पेश किए जाएंगे।
हालांकि, इस संबंध में अब तक Samsung ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।