Samsung की Blue Fest Sale में Samsung Galaxy S9 की कीमत में जबरदस्त कटौती हुई है, कंपनी के इस 2018 फ्लैगशिप फोन को महज 26,999 रुपये में बेचा जा रहा है। 6 दिनों की इस सेल को कंपनी की वेबसाइट पर आयोजित किया गया है। 18 मार्च सेल का आखिरी दिन है। इस सेल में डिस्काउंट ऑफर्स के साथ और भी कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं, जैसे कि ICICI, Axis और RBL Bank बैंक कार्ड धारकों को 10 प्रतिशत कैशबैक मिल रहा है। गैलेक्सी एस9 के अलावा सैमसंग के कई दूसरे स्मार्टफोन जैसे Samsung Galaxy M30s, Samsung Galaxy S10 Lite और Samsung Galaxy S20 पर भी भारी छूट दी जा रही है। इसके साथ वियरेबल प्रोडक्ट पर भी डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध है।
Offers on Mobiles
Samsung की
Blue Fest sale में
Samsung Galaxy S9 की कीमत 26,999 रुपये तय की गई है। वहीं,
Galaxy M30s फोन 12,999 रुपये के डिस्काउंट प्राइस में उपलब्ध है, जिसकी असल कीमत 15,500 रुपये है। वहीं, दूसरी तरफ ब्लू फेस्ट सेल में
Galaxy M31 की कीमत 16,499 रुपये से घटाकर 15,999 कर दी गई है।
गैलेक्सी एस9 के अलावा,
सैमसंग की इस सेल में
Galaxy S10 Lite की कीमत में 4,000 रुपये की कटौती की गई है। कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप लाइनअप फोन
Samsung Galaxy S20 पर 7,001 रुपये की छूट दी गई है, जिसकी असल कीमत 74,000 रुपये थी लेकिन इस सेल में यह फोन आपको महज़ 66,999 रुपये में मिल जाएगा।
स्मार्टफोन के अलावा, सैमसंग ब्लू फेस्ट सेल में टीवी, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव, हेडफोन्स, स्पीकर्स और एक्सेसरीज़ जैसे गैलेक्सी बड्स+, सैमसंग पावर बैंक और गैलेक्सी वॉच पर भी भारी छूट दी जा रही है
Galaxy Buds+, Galaxy Watch available on sale
सैमसंग ब्लू फेस्ट सेल में सैमसंग गैलेक्सी बड्स+ की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती हुई है, जिसकी असल कीमत 13,990 रुपये थी लेकिन इस सेल में यह आपको केवल 11,990 रुपये में मिलेंगे।
गैलेक्सी वॉच एलटीई के 34,990 रुपये की कीमत में 4,000 रुपये की छूट दी जा रही है, यानी अब यह वॉच आपको 30,990 रुपये में मिलेगी।