Samsung Galaxy S10 Lite यूज़र्स को स्पेन में लेटेस्ट अपडेट मिला है, यह अपडेट नवंबर 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच लेकर आया है। इसके अलावा, इस लेटेस्ट अपडेट के जरिए किसी प्रकार का कोई बग फिक्स नहीं किया गया है, न ही प्रफोर्मेंस इम्प्रूवमेंट हुई है और न ही किसी प्रकार का कोई नया फीचर जुड़ा है। इस अपेडट का फर्मवेयर वर्ज़न G770FXXS3CTJ3 है। यह फोन अपडेट के बाद भी एंड्रॉयड 10 और वन यूआई 2.5 पर काम करेगा। फिलहाल यह भी साफ नहीं है कि नया अपडेट भारतीय यूज़र्स तक पहुंचेगा या नहीं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस सिक्योरिटी पैच के जरिए एक्सिनॉस 990 चिपसेट में मौजूद एक समस्या को भी ठीक किया गया है
Galaxy S10 Lite (SM-G770F) स्पेन यूज़र्स के लिए इस लेटेस्ट अपडेट का फर्मवेयर वर्ज़न G770FXXS3CTJ3 है, जो कि लेटेस्ट नवंबर 2020 सिक्योरिटी पैच के साथ आया है। इसके अलावा इस अपडेट में कुछ और नहीं है।
Sammobile की रिपोर्ट के अनुसार, यह अपडेट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम और सैमसंग के खुद के सॉप्टवेयर में मौजूद सुरक्षा खामियों को ठीक करता है। इसके अलावा, यह Exynos 990 प्रोसेसर से जुड़ी खामी को भी ठीक करता है, लेकिन भारत में गैलेक्सी एस10 लाइट का स्नैपड्रैगन वेरिएंट ही मौजूद है, तो ऐसे में उन्हें इन खामियों की चिंता करने की जरूरत नहीं।
फिलहाल, यह अपडेट केवल स्पेस में ही उपलब्ध है और इस अपडेट के बाद भी फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा। अगस्त महीने में Samsung ने ऐलान किया था कि वह अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए तीन साल तक एंड्रॉयड अपडेट ज़ारी करेगा, जिसकी शुरुआत
Samsung Galaxy S10 व इससे ऊपर के वर्ज़न से होगी। गैलेक्सी एस10 लाइट फोन को इस साल जनवरी महीने में लॉन्च किया गया था, माना जा रहा है कि जल्द ही इसे एंड्रॉयड 11 अपडेट भी प्राप्त होगा। लेकिन अब तक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।
इसके अलावा, यह भी साफ नहीं है कि यह अपडेट भारतीय यूज़र्स के लिए ज़ारी किया जाएगा या नहीं। हमने इस संबंध में स्पष्टता के लिए कंपनी से संपर्क साधा है, जैसे ही जवाब मिलने हम इस खबर के जरिए आपको अपडेट देंगे।
Samsung Galaxy S10 Lite specifications
गैलेक्सी एस10 लाइट फोन 6.70 इंच डिस्प्ले के साथ सेंट्रल होल-पंच कटआउट के साथ आया था। इस फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम मौजूद है। इसके अलावा, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है। यह फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है।