Pixel मोबाइल पर कनेक्ट होंगे 1 साथ 2 हेडफोन
Google ने Pixel 8 और नए मॉडल्स के लिए Auracast सपोर्ट पेश किया है। अब यूजर्स एक साथ कई हेडफोन्स कनेक्ट कर म्यूजिक शेयर कर सकते हैं। Google ने फिलहाल कुछ Sony हेडफोन्स और ईयरबड्स के लिए सपोर्ट कन्फर्म किया है, जैसे WF-1000XM5, WH-1000XM6, InZone Buds और LinkBuds सीरीज। साथ ही, कुछ हियरिंग एड्स और Xiaomi व Samsung के Auracast-सपोर्टेड डिवाइस भी कनेक्ट किए जा सकते हैं। इसके साथ ही Pixel Buds Pro 2 को भी Adaptive Audio और Loud Noise Protection जैसे स्मार्ट फीचर्स मिल रहे हैं।