एमेजॉन की ओर से SBI के क्रेडिट कार्ड पर 24,990 रुपये और 49,990 रुपये की खरीदारी की न्यूनतम कीमत पर क्रमशः 500 रुपये और 750 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है
इसमें बहुत से प्रोडक्ट्स पर 1,000 रुपये तक का कूपन डिस्काउंट भी उपलब्ध है
बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शामिल Amazon की Great Freedom Festival Sale में बहुत से प्रोड्ट्स पर भारी डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। इसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कई प्रोडक्ट कैटेगरीज में कम प्राइस पर खरीदारी की जा सकती है। इसमें Sony, JBL, Realme और Sennheiser जैसे प्रमुख ब्रांड्स के वायरलेस हेडफोन और ईयरफोन पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इस सेल में चुनिंदा बैंकों के कार्ड्स पर 2,000 रुपये तक का कैशबैक है। इसके अलावा बहुत से प्रोडक्ट्स पर 1,000 रुपये तक का कूपन डिस्काउंट भी उपलब्ध है। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के क्रेडिट कार्ड से नॉन-EMI ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट है। इस डिस्काउंट की लिमिट 1,250 रुपये की है। इसके अलावा EMI ट्रांजैक्शन पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके लिए खरीदारी की न्यूनतम कीमत 5,000 रुपये की होनी चाहिए। एमेजॉन की ओर से SBI के क्रेडिट कार्ड पर 24,990 रुपये और 49,990 रुपये की खरीदारी की न्यूनतम कीमत पर क्रमशः 500 रुपये और 750 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। इस सेल में हेडफोन्स और TWS ईयरफोन्स पर बेस्ट डील्स की हम यहां एक लिस्ट दे रहे हैं। इससे पहले हमने इस सेल में प्रमुख ब्रांड्स के एयर कंडीशनर्स और Samsung के स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट के बारे में जानकारी दी थी।
एमेजॉन की ग्रेड फ्रीडम फेस्टिवल सेल में हेडफोन्स और TWS ईयरफोन्स पर बेस्ट डील्स:
Product | MRP | Effective Sale Price | Amazon Link |
---|---|---|---|
Sennheiser Momentum 4 | Rs. 34,990 | Rs. 21,990 | Buy Now |
Sony ULT Wear WH-ULT900N | Rs. 24,990 | Rs. 13,990 | Buy Now |
Sony WF-C710N | Rs. 12,990 | Rs. 6,990 | Buy Now |
JBL Tune Beam 2 | Rs. 11,999 | Rs. 5,199 | Buy Now |
JBL Tune 770NC | Rs. 9,999 | Rs. 4,999 | Buy Now |
Realme Buds Air 7 Pro | Rs. 7,999 | Rs. 4,499 | Buy Now |
OnePlus Nord Buds 3 Pro | Rs. 3,699 | Rs. 2,599 | Buy Now |
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन