Flipkart Big Billion Days Sale 2025 में स्मार्टफोन से लेकर टैबलेट,लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, ईयरबड्स, ईयरफोन, हेडफोन, स्मार्टवॉच और होम एप्लायंसेज पर बंपर डील्स मिल रही हैं।
Photo Credit: boAt
boAt Bassheads 103 में 10mm ड्राइवर्स हैं।
Flipkart Big Billion Days Sale 2025 में स्मार्टफोन से लेकर टैबलेट,लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, ईयरबड्स, ईयरफोन, हेडफोन, स्मार्टवॉच और होम एप्लायंसेज पर बंपर डील्स मिल रही हैं। अगर आप अपने लिए नए वायर वाले ईयरफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। आज हम 500 रुपये में आने वाले वायर ईयरफोन की बात कर रहे हैं, जिन्हें फ्लिपकार्ट पर सस्ते में खरीदा जा सकता है। आइए वायर्ड ईयरफोन पर मिलने वाली बेस्ट डील के बारे में विस्तार से जानते हैं।
JBL C50HI Wired
JBL C50HI Wired फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में 699 रुपये के बजाय 35% छूट के बाद 449 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो Supermoney यूपीआई से भुगतान करने पर 10% डिस्काउंट (50 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 404 रुपये हो जाएगी।
Blaupunkt EM10N
Blaupunkt EM10N फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में 1299 रुपये के बजाय 76% छूट के बाद 229 रुपये में मिल रहा है। इस वायर ईयरफोन में 14.3mm ड्राइवर, एचडी साउंड और नॉयज आइसोलेशन दिया गया है। Supermoney यूपीआई पेमेंट पर 10% डिस्काउंट (50 रुपये तक) मिल सकता है।
Zebronics ZEB-BRO
Zebronics ZEB-BRO फ्लिपकार्ट सेल में 35% डिस्काउंट के बाद 399 रुपये के बजाय 257 रुपये में मिल रहा है। इन ईयरफोन में इन लाइन माइक, 3.5 मिमी जैक और 10 मिमी ड्राइवर्स दिए गए हैं। Supermoney UPI से भुगतान पर 10% छूट (50 रुपये तक) पा सकते हैं।
boAt Bassheads 103
boAt Bassheads 103 ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 72 प्रतिशत छूट के बाद 1290 रुपये के बजाय 349 रुपये में लिस्ट किए गए हैं। इसके अलावा Supermoney UPI के जरिए पेमेंट करने पर 10% डिस्काउंट (50 रुपये तक) मिल सकता है, जिससे प्रभावी कीमत 314 रुपये हो जाएगी।
Portronics Conch Gama Earphone
Portronics Conch Gama Earphone फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान 276 रुपये में लिस्ट है जो कि वास्तविक कीमत 599 रुपये से 53% छूट है। इन ईयरफोन में माइक, 3.5 मिमी ऑक्स पोर्ट दिया गया है। बैंक ऑफर में Supermoney यूपीआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट (50 रुपये तक) पा सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन