U&i के इस नए TWS में सिंगल चार्ज पर 30 घंटे का नॉन-स्टॉप प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया गया है।
Photo Credit: U&I
TUNE सीरीज साउंडबार की कीमत 899 रुपये है
U&i ने अपने बजट फ्रेंडली ऑडियो और मोबाइल एक्सेसरीज पोर्टफोलियो को और बड़ा कर दिया है। ब्रांड ने भारत में किफायती सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए COUNTER+ SERIES TWS (TWS 5445), दो नए वायरलेस साउंडबार (TUNE SERIES UiBS 1386 और Electro Series UiBS 2376) और ENTRY 45 फास्ट चार्जर (UiCH 3906) मार्केट में उतारे हैं। हर प्रोडक्ट की कीमत 1000 रुपये के अंदर है और कंपनी कम से कम 6 महीने की वारंटी दे रही है। ये सारे डिवाइसेज देशभर के मेजर रिटेल स्टोर्स पर और विभिन्न कलर ऑप्शंस के साथ उपलब्ध हैं।
U&i के इस नए TWS में सिंगल चार्ज पर 30 घंटे का नॉन-स्टॉप प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया गया है। कंपनी के मुताबिक, यह ऑल डे यूज के लिए बेस्ट है। इसमें Bluetooth 5.3 है, जिसकी वजह से 15 मीटर तक की स्टेबल रेंज मिल सकती है। यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए केस में "ओपन डिंग" साउंड मिलता है, जिससे पता चलता है कि ईयरबड्स एक्टिव हैं। कॉलिंग के लिए क्वाड माइक्रोफोन और एनवायरनमेंट नॉइज कैंसलेशन (ENC) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही, स्क्रैच प्रोटेक्शन और स्टाइल के लिए फ्री सिलिकॉन केस भी मिलता है। इसकी कीमत 599 रुपये है।
TUNE सीरीज साउंडबार 20W पावर के साथ आता है, जिससे म्यूजिक आउटपुट दमदार मिलता है। कंपनी के अनुसार, इसकी प्लेबैक लाइफ 10 घंटे तक है। इसमें मल्टीपल इनपुट्स, जैसे 3.5mm, USB, TF कार्ड शामिल हैं और फास्ट Type-C चार्जिंग सपोर्ट भी है। 10 मीटर की वायरलेस रेंज का दावा किया गया है। इसमें मॉडर्न वुडन डिजाइन मिलता है। इसकी कीमत 899 रुपये है।
Electro सीरीज साउंडबार में 10W का ऑडियो आउटपुट और साउंडबार के ब्रांड लोगो पर RGB लाइट्स दी गई हैं, जो पार्टी या गैदरिंग में अलग माहौल बनाने का दावा करती हैं। इसकी TWS फंक्शनैलिटी से दो साउंडबार को वायरलेसली कनेक्ट किया जा सकता है और स्टेरियो एक्सपीरियंस मिल सकता है। इसमें मेटल ग्रिल है, जिससे ड्यूरेबिलिटी बढ़ती है। कंपनी ने इसका प्राइस 949 रुपये रखा है।
60W आउटपुट वाला ENTRY 45 फास्ट चार्जर, मल्टीपल ब्रांड्स और चार्जिंग प्रोटोकॉल - Dual-Engine Fast Charge, Flash Charge, Warp Charge, Dash Charge, SuperVOOC, MI Turbo Chargo को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है यह न सिर्फ फास्ट, बल्कि सेफ्टी के लिहाज से भी बेहतर है, क्योंकि इसमें ओवरवोल्टेज और ओवरटेम्परेचर प्रोटेक्शन मिलता है। इसमें 1 मीटर केबल भी शामिल है। इसका प्राइस 499 रुपये है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन