दिलचस्प बात यह है कि यह OnePlus Half In-Ear Wired Digital Earphones Type-C वास्तव में Oppo MH137 Type-C हाफ इन-ईयर बड्स का रीब्रांडेड वर्जन प्रतीत होता है, जो Oppo India की वेबसाइट पर 899 रुपये में बेचा जाता है।
Photo Credit: OnePlus
OnePlus Half In-Ear Wired Digital Earphones Type-C की भारत में कीमत 999 रुपये है
OnePlus 15 पर सभी का ध्यान है, जो कुछ दिनों में हमारे सामने होगा, लेकिन इस बीच कंपनी ने चुपचाप भारत में अपना एक नया सस्ता ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है। OnePlus ने देश में नए Type-C Wired Earphones पेश किए हैं। यह उन लोगों के लिए हैं, जो आज भी बजट में वायर्ड ईयरफोन्स का मजा लेना चाहते हैं। इसके लिए 3.5mm ऑडियो पोर्ट की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह Type-C एंड के साथ आते हैं। कंपनी ने इनका नाम OnePlus Half In-Ear Wired Digital Earphones Type-C रखा है।
OnePlus Half In-Ear Wired Digital Earphones Type-C की भारत में कीमत 999 रुपये रखी गई है। ये फिलहाल सिंगल White कलर ऑप्शन में OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।
दिलचस्प बात यह है कि यह नया OnePlus Type-C Earphone वास्तव में Oppo MH137 Type-C हाफ इन-ईयर बड्स का रीब्रांडेड वर्जन प्रतीत होता है, जो Oppo India की वेबसाइट पर 899 रुपये में बेचा जाता है। यानी डिजाइन और हार्डवेयर दोनों लगभग एक जैसे हो सकते हैं।
नए OnePlus Type-C Earphones में हाफ इन-ईयर डिजाइन दिया गया है, यानी इनमें सिलिकॉन ईयरटिप्स नहीं मिलते। ये डिजाइन कुछ लोगों को Apple EarPods की याद दिलाएगा, क्योंकि इसका लुक और फिट लगभग वैसा ही है। हालांकि, लंबे समय तक सुनने वालों के लिए यह डिजाइन थोड़ा असुविधाजनक साबित हो सकता है। फिर भी, इस कीमत पर OnePlus का Type-C ईयरफोन्स लेकर आना कुछ स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक वेलकमिंग कदम हो सकता है।
OnePlus ने इन ईयरफोन्स में 14.2mm डायनेमिक ड्राइवर दिया है, जो क्लियर और बैलेंस्ड साउंड आउटपुट देने का दावा करता है। इसके अलावा, इसमें एक इनलाइन माइक और फिजिकल बटन कंट्रोल भी मिलता है जिससे यूजर कॉल रिसीव या रिजेक्ट करने, म्यूजिक प्ले/पॉज करने जैसे काम आसानी से कर सकते हैं। साथ ही इसमें डिजिटल ऑडियो डिकोडिंग सपोर्ट भी दिया गया है जिससे Type-C पोर्ट पर बेहतर ऑडियो क्वालिटी मिल सके।
इनकी कीमत भारत में 999 रुपये रखी गई है और ये OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
नहीं, इनका डिजाइन हाफ इन-ईयर है यानी इनमें कोई ईयरटिप्स नहीं दी गई हैं।
हां, यह Oppo MH137 Type-C Earphones का रीब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है।
हां, इसमें इनलाइन माइक्रोफोन और फिजिकल बटन दिए गए हैं जिससे कॉल और म्यूजिक कंट्रोल किया जा सकता है।
नहीं, ये केवल उन डिवाइसेज पर काम करेंगे जिनमें Type-C पोर्ट मौजूद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Huawei ने Mate 80, Mate 80 Pro, Mate 80 Pro Max और Mate 80 RS Master Edition किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर ED ने कसा शिकंजा, 520 करोड़ रुपये से ज्यादा हुए फ्रीज
स्कैम से मिलेगा छुटकारा, आपकी पर्सनल जानकारी की सुरक्षा करेगा Aadhaar ऐप का ये फीचर
Apple Layoff: बिक्री में भारी बढ़ोतरी के बाद भी Apple ने सेल्स टीम में की छंटनी