iPhone यूजर्स सावधान! मिनटों में खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, नए मैलवेयर का खुलासा
साइबर सिक्योरिटी ग्रुप ने यह भी दावा किया कि गोल्डडिगर मैलवेयर से टार्गेट करने वाले क्रिमिनल्स फेस आईडी डेटा के आधार पर डीपफेक (Deepfake) बनाने के लिए फेस-स्वैपिंग एआई टूल का यूज कर सकते हैं, फिर पहचान के डॉक्युमेंट्स, SMS को एक्सेस करने के बाद फेस आईडी डेटा के कॉम्बिनेशन का यूज करके पीड़ित के iPhone और उनके बैंकिंग ऐप्स को एक्सेस कर सकते हैं।