• होम
  • एआई
  • ख़बरें
  • आपकी फोटो सेफ नहीं? App Store में खुलेआम मौजूद हैं AI से कपड़े ‘हटाने’ वाले ऐप्स!

आपकी फोटो सेफ नहीं? App Store में खुलेआम मौजूद हैं AI से कपड़े ‘हटाने’ वाले ऐप्स!

एक रिपोर्ट में सामने आया है कि Apple और Google App Store में AI आधारित nudify ऐप्स अब भी उपलब्ध हैं।

आपकी फोटो सेफ नहीं? App Store में खुलेआम मौजूद हैं AI से कपड़े ‘हटाने’ वाले ऐप्स!

Photo Credit: Pexels/ Hasan Gulec

इन ऐप्स से 700 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड का दावा

ख़ास बातें
  • Apple और Google App Store में Nudify AI ऐप्स की पहचान
  • इन ऐप्स से 700 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड का दावा
  • प्राइवेसी और बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल
विज्ञापन

एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि Apple और Google के ऐप स्टोर में दर्जनों ऐसे AI-बेस्ड “nudify” ऐप्स आसानी से उपलब्ध हैं, जिनकी मदद से किसी की फोटो से उनके कपड़े डिजिटल तरीके से हटाकर गैर-सहमति वाले, न्यूड इमेज बनाए जा सकते हैं। इस स्टडी में पाया गया कि Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर ऐसे ऐप्स का काफी बड़े पैमाने पर डाउनलोड किए गए हैं और इनका यूज कमाई के लिए किया जा रहा है।

TTP ने Google Play Store पर 55 और Apple App Store पर 47 ऐसे ऐप्स की पहचान की, जो यूजर की फोटो को बिना अनुमति के न्यूड या कम कपड़ों में दिखा सकते हैं। इन ऐप्स को खोजने के लिए रिसर्चर्स ने “nudify” और “undress” जैसे सर्च वर्ड्स का इस्तेमाल किया और इनकी AI-जनरेटेड आर्टिफैक्ट क्षमताओं को खुद से टेस्ट भी किया।

रिपोर्ट के अनुसार इन ऐप्स को अब तक बड़े पैमाने पर डाउनलोड किया गया है, जिसमें 705 मिलियन से बड़े नंबर का अनुमान लगाया जा चुका है, जिससे लगभग 117 मिलियन डॉलर की कमाई हुई है। इसमें से Apple और Google को प्लेटफॉर्म फीस के रूप में हिस्सा मिलता है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों कंपनियों के खुद के ऐप स्टोर पॉलिसी में “यौन, स्पष्ट या अपमानजनक कंटेंट” को बैन किया गया है, लेकिन फिर भी इन nudify ऐप्स को रिव्यू प्रोसेस से गुजरकर लिस्ट होने दिया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple ने कुछ ऐप्स को हटाया है और डेवलपर्स को चेतावनी दी है, जबकि Google ने कुछ ऐप्स को बैन किया है, लेकिन दोनों प्लेटफॉर्म पर कई ऐप्स अब भी उपलब्ध हैं।

TTP के रिसर्च से यह भी स्पष्ट होता है कि यह समस्या सिर्फ उन ऐप्स तक सीमित नहीं है जिन्होंने अपनी नीतियों का उल्लंघन किया, बल्कि ऐसे कई डिसेप्टिव और फेस-स्वैप फीचर्स वाले ऐप्स भी मौजूद हैं जिनमें AI का इस्तेमाल करके गैर-सहमति वाले तकनीकी रूप से जनरेटेड न्यूड या संभावित रूप से गलत फोटो बनाए जा सकते हैं।

रिसर्चर्स का कहना है कि इस तरह के “nudify” ऐप्स न सिर्फ पॉलिसी उल्लंघन का मामला हैं बल्कि प्राइवेसी, निजी फोटो का दुरुपयोग और तकनीकी सुरक्षा के गंभीर जोखिमों को भी उजागर करते हैं, खासकर जब ये ऐप्स बच्चों और टीनेजर्स दोनों के लिए उपलब्ध हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. IIT जाने की तैयारी मुफ्त में कराएगा Google Gemini AI, ऐसे शुरू करें JEE एग्जाम प्रेप
  2. Samsung Galaxy S26 सीरीज में मिल सकती है सैटेलाइट कनेक्टिविटी, US FCC पर हुई लिस्टिंग
  3. आपकी फोटो सेफ नहीं? App Store में खुलेआम मौजूद हैं AI से कपड़े ‘हटाने’ वाले ऐप्स!
  4. धरती में कहां से आया था पानी? अब चांद की मिट्टी से निकली बिल्कुल नई कहानी
  5. सॉफ्टवेयर मेकर Strategy ने बढ़ाया क्रिप्टो का रिजर्व, 26 करोड़ डॉलर में खरीदे 2,932 बिटकॉइन 
  6. नया Aadhaar ऐप लॉन्च, अब घर बैठे मोबाइल नंबर और एड्रेस कर पाएंगे अपडेट, जानें कैसे
  7. 1.2 करोड़ यूजर्स, टारगेट से दोगुना कमाई! चीन का ये AI टूल अब Google और OpenAI की सबसे बड़ी टेंशन?
  8. Apple के फोल्डेबल iPhone को टक्कर देने के लिए Samsung की नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी
  9. Vivo X200T vs iQOO 13 vs Realme GT 7 Pro: जानें कौन सा फोन है बेस्ट?
  10. VIP ट्रैवल में फेवरेट Learjet 45XR: इसी प्राइवेट जेट में सवार थे अजीत पवार, जानें इस हाई-टेक एयरक्राफ्ट के बारे में सब कुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »