सर्वर के एक्टिव होने के चलते गेम को खेलने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आ रही है और BGMI को अभी भी पहले से इंस्टॉल्ड डिवाइस पर आराम से खेला जा सकता है।
Krafton ने Gadgets 360 को आज बताया "हम स्पष्ट कर रहे हैं कि कैसे गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से बीजीएमआई को हटा दिया गया था और विशिष्ट जानकारी प्राप्त होने के बाद आपको बताएंगे।"
Krafton ने एक पोस्ट के माध्यम से अकाउंट्स को बैन करने की जानकारी दी जिसमें कंपनी ने बताया कि 27 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच 71 हजार 116 अकाउंट्स को बैन किया गया।
Krafton आमतौर पर अवैध चैनल्स से BGMI गेम डाउनलोड करने वाले या अवैध टूल्स के जरिए चीटिंग व हैकिंग करने वाले प्लेयर्स के अकाउंट को स्थायी रूप से बैन कर देता है।
ये सभी अकाउंट्स अवैध प्रोग्राम्स का इस्तेमाल कर रहे थे। इन्हें स्थायी रूप से बैन कर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि प्लेयर्स को बेहतर गेमिंग माहौल देने के लिए वह इस तरह के कदम उठाती रहेगी।
Krafton के अनुसार, हथियार की स्किन को अब क्रेट या रूलेट में शामिल किया गया है। बीपी शॉप को रिलीज करने की भी योजना बनाई जा रही है, लेकिन डेवलपर ने बताया कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में 30-दिवसीय रूम कार्ड जोड़ने की कोई योजना नहीं है।