Battlegrounds Mobile India (BGMI) ने गेमिंग के वातावरण को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए फिर से सख्त कदम उठाए हैं ताकि गेम में कोई भी अवैध प्रोग्राम या एक्टिविटी नहीं चलाई जा सके। इसी दिशा में गेम के पब्लिशर क्राफ्टन ने लगभग 1 लाख अकाउंट्स को एक हफ्ते के अंदर बैन कर दिया है। क्राफ्टन ने 13 से 19 दिसंबर के बीच इन 1 लाख अकाउंट्स को स्थायी रूप से बैन कर दिया। डेलवेपर ने बैन किए गए खातों के नामों की लिस्ट भी पब्लिश की है। अभी हाल ही में बीजीएमआई ने 1 लाख 42 हजार प्लेयर्स को 6 से 12 दिसंबर के बीच प्लेटफॉर्म से हटा दिया था।
Krafton ने एक
पोस्ट में अनाउंस किया कि प्लेटफॉर्म से 99,583 अकाउंट्स को अवैध प्रोग्राम इस्तेमाल करने के लिए 6 दिनों के अंदर बैन कर दिया गया है। खातों पर यह बैन अभियान के तहत स्थायी तौर पर लगाया गया है। कंपनी लगातार ऐसे अकाउंट्स को बैन करती आ रही है जो गैर कानूनी तरीके से गेम को हैक करने की कोशिश करते हैं। क्राफ्टन ने बैन किए गए सभी अकाउंट्स के नाम एक लिस्ट में पब्लिश किए हैं। बैन किए जाने के बाद अब इन खातों से दोबारा गेम में लॉगइन नहीं किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि वह आने वाले समय में भी इस तरह का सख्त रवैया जारी रखेगी और प्लेयर्स को गेमिंग का एक बेहतर वातावरण देने के अपने लक्ष्य पर काम करती रहेगी।
क्राफ्टन आमतौर पर प्लेयर्स को तब बैन करती है जब गेम को किसी गैर अधिकारिक चैनल से डाउनलोड किया गया हो या फिर उस डिवाइस पर कोई अवैध प्रोग्राम चल रहा हो। पिछले हफ्ते क्राफ्टन ने 1 लाख 42 हजार 766 अकाउंट्स को बैन करने की घोषणा की थी। ये खाते 6 से 12 दिसंबर के बीच बैन किए गए थे। इसी तरह कंपनी ने नवंबर महीने में 17 से 23 तारीख के बीच 1 लाख 57 हजार अकाउंट बैन किए थे। कंपनी प्लेयर्स को गैर-कानूनी एक्टिविटी के लिए नोटिस भी भेजती है। अकाउंट को बैन करने से पहले कंपनी प्लेयर्स को गेम रिपेयर करने का मौका भी देती है ताकि गेम से अनचाहा डेटा हटाया जा सके।
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया जल्द ही PUBG Mobile से डेटा ट्रांसफर बंद कर देगी। हाल ही में कंपनी ने घोषणा की थी वह पब्जी मोबाइल से बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में डेटा के ट्रांसफर को रोकने वाली है। प्लेयर्स के पास पब्जी मोबाइल के डेटा को बैटलग्राउंड्स मोबाइल में इम्पोर्ट करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।