• होम
  • गेमिंग
  • ख़बरें
  • BGMI का एक और बड़ा एक्‍शन, गेम में चीटिंग करने वाले 170,000 से ज्‍यादा अकाउंट्स बैन

BGMI का एक और बड़ा एक्‍शन, गेम में चीटिंग करने वाले 170,000 से ज्‍यादा अकाउंट्स बैन

दिसंबर में क्राफ्टन ने बताया था कि वह उन डिवाइसेज को ही परमानेंट बैन करेगा, जिनके जरिए गेम में धोखाधड़ी की जाती है।

BGMI का एक और बड़ा एक्‍शन, गेम में चीटिंग करने वाले 170,000 से ज्‍यादा अकाउंट्स बैन

Photo Credit: Krafton

क्राफ्टन ने उन 60 प्‍लेयर्स की लिस्‍ट भी जारी की है, जिन्होंने बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का जोनाथन वॉइस पैक जीता है।

ख़ास बातें
  • क्राफ्टन इस तरह की कार्रवाई करता रहता है
  • बैन किए गए प्‍लेयर्स की लिस्‍ट भी पब्लिश की गई है
  • दिसंबर और जनवरी में भी क्राफ्टन ने लाखों अकाउंट्स बैन किए थे
विज्ञापन
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) की डेवलपर क्राफ्टन (Krafton) ने ताजा कार्रवाई करते हुए 1 लाख 70 हजार से ज्‍यादा अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है। यह कार्रवाई दो हफ्तों के दौरान की गई। धोखाधड़ी करने वाले और दूसरे गेमर्स के अनुभव को खराब करने वाले प्‍लेयर्स के ख‍िलाफ यह एक्‍शन लिया गया है। क्राफ्टन इस तरह की कार्रवाई करता रहता है। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के उन प्‍लेयर्स की लिस्‍ट भी क्राफ्टन ने पब्लिश की है, जिन पर बैन लगाया गया है। दिसंबर में क्राफ्टन ने बताया था कि वह उन डिवाइसेज को ही परमानेंट बैन करेगा, जिनके जरिए गेम में धोखाधड़ी की जाती है। इसके अलावा क्राफ्टन ने उन 60 प्‍लेयर्स की लिस्‍ट जारी की है, जिन्होंने बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का जोनाथन वॉइस पैक जीता है।

एक ब्‍लॉग पोस्‍ट में क्राफ्टन ने बताया कि उसने दो सप्ताह में 1 लाख 71 हजार 188 बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया अकाउंट्स पर बैन लगा दिया। कार्रवाई 24 जनवरी को शुरू हुई और 6 फरवरी को खत्‍म हुई। क्राफ्टन ने उन अकाउंट्स की लिस्‍ट भी पब्लि‍श की है जिन पर बैन लगाया गया है। 

अपने पोस्ट में क्राफ्टन ने कहा है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया अपने यूजर्स को एक बेहतर गेमिंग का माहौल देने के लिए सख्‍त बैन को लागू करने की कोशिश करेगा। आमतौर पर क्राफ्टन ऐसे अकाउंट्स को बैन कर देती है, जिन्‍होंने गेम को किसी अनऑफिशियल सोर्स से डाउनलोड किया हो या उनकी डिवाइस पर अवैध प्रोग्राम इंस्टॉल हों। अवैध प्रोग्राम्‍स का मतलब उन प्रोग्राम्‍स से है, जो दूसरे प्‍लेयर्स का अनुभव खराब करते हैं और गेम में एक्‍स्‍ट्रा एडवांटेज लेने की कोशिश करते हैं।  

क्राफ्टन ने 10 जनवरी से 16 जनवरी के बीच भी लगभग 50 हजार अकाउंट्स और 3 से 9 जनवरी के बीच 70 हजार से ज्‍यादा अकाउंट्स पर बैन लगा दिया था। इसी तरह, 27 दिसंबर और 2 जनवरी के बीच 71 हजार से ज्‍यादा अकाउंट्स पर बैन लगाया गया था। 20 से 26 दिसंबर के बीच लगभग 60 हजार अकाउंट्स बैन किए गए थे। इसी तरह 13 से 19 दिसंबर के बीच 1 लाख अकाउंट्स बैन किए गए थे। दिसंबर में क्राफ्टन ने बताया था कि वह गेम में धोखा देने के लिए इस्‍तेमाल की जाने वालीं डिवाइसेज पर बैन लगाएगा। इससे पहले सिर्फ अकाउंट्स को बैन किया जाता था। डिवाइस बैन करने का मतलब है कि प्‍लेयर्स उस डिवाइस पर दोबारा BGMI नहीं खेल पाएंगे। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Chandra Grahan : 18 सितंबर को लग रहा इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण, क्‍या भारत में दिखेगा?
  2. Sony PS5 Pro धांसू गेमिंग फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  3. NoiseFit Halo 2 स्मार्टवॉच 1.43 इंच AMOLED डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च, जानें खासियतें
  4. बिटकॉइन में गिरावट जारी, 56,490 डॉलर का प्राइस 
  5. ChatGPT जैसा टूल हिंदी में! UAE की कंपनी ने पेश किया ‘नंदा LLM AI’, जानें इसके बारे में
  6. OnePlus 13 आया गीकबेंच पर नजर, Snapdragon 8 Gen 4 के साथ देगा दस्तक
  7. Polaris Dawn mission : 41 साल उम्र, 1500 करोड़ की दौलत, आम लोगों के लिए अंतरिक्ष के दरवाजे खोले इस शख्‍स ने
  8. Realme TechLife ने लॉन्‍च किए 43, 50, 55, 65 इंच के UHD स्‍मार्ट टीवी, जानें प्राइस
  9. Vivo X200 सीरीज देगी iPhone 16 को टक्कर, मिलेंगे ऐसे फीचर्स
  10. कौन हैं Piyush Pratik? iPhone 16 के लॉन्‍च में दिखे, IIT दिल्ली से Apple तक पहुंचने का सफर जानें यहां
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »