• होम
  • गेमिंग
  • ख़बरें
  • BGMI का एक और बड़ा एक्‍शन, गेम में चीटिंग करने वाले 170,000 से ज्‍यादा अकाउंट्स बैन

BGMI का एक और बड़ा एक्‍शन, गेम में चीटिंग करने वाले 170,000 से ज्‍यादा अकाउंट्स बैन

दिसंबर में क्राफ्टन ने बताया था कि वह उन डिवाइसेज को ही परमानेंट बैन करेगा, जिनके जरिए गेम में धोखाधड़ी की जाती है।

BGMI का एक और बड़ा एक्‍शन, गेम में चीटिंग करने वाले 170,000 से ज्‍यादा अकाउंट्स बैन

Photo Credit: Krafton

क्राफ्टन ने उन 60 प्‍लेयर्स की लिस्‍ट भी जारी की है, जिन्होंने बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का जोनाथन वॉइस पैक जीता है।

ख़ास बातें
  • क्राफ्टन इस तरह की कार्रवाई करता रहता है
  • बैन किए गए प्‍लेयर्स की लिस्‍ट भी पब्लिश की गई है
  • दिसंबर और जनवरी में भी क्राफ्टन ने लाखों अकाउंट्स बैन किए थे
विज्ञापन
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) की डेवलपर क्राफ्टन (Krafton) ने ताजा कार्रवाई करते हुए 1 लाख 70 हजार से ज्‍यादा अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है। यह कार्रवाई दो हफ्तों के दौरान की गई। धोखाधड़ी करने वाले और दूसरे गेमर्स के अनुभव को खराब करने वाले प्‍लेयर्स के ख‍िलाफ यह एक्‍शन लिया गया है। क्राफ्टन इस तरह की कार्रवाई करता रहता है। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के उन प्‍लेयर्स की लिस्‍ट भी क्राफ्टन ने पब्लिश की है, जिन पर बैन लगाया गया है। दिसंबर में क्राफ्टन ने बताया था कि वह उन डिवाइसेज को ही परमानेंट बैन करेगा, जिनके जरिए गेम में धोखाधड़ी की जाती है। इसके अलावा क्राफ्टन ने उन 60 प्‍लेयर्स की लिस्‍ट जारी की है, जिन्होंने बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का जोनाथन वॉइस पैक जीता है।

एक ब्‍लॉग पोस्‍ट में क्राफ्टन ने बताया कि उसने दो सप्ताह में 1 लाख 71 हजार 188 बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया अकाउंट्स पर बैन लगा दिया। कार्रवाई 24 जनवरी को शुरू हुई और 6 फरवरी को खत्‍म हुई। क्राफ्टन ने उन अकाउंट्स की लिस्‍ट भी पब्लि‍श की है जिन पर बैन लगाया गया है। 

अपने पोस्ट में क्राफ्टन ने कहा है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया अपने यूजर्स को एक बेहतर गेमिंग का माहौल देने के लिए सख्‍त बैन को लागू करने की कोशिश करेगा। आमतौर पर क्राफ्टन ऐसे अकाउंट्स को बैन कर देती है, जिन्‍होंने गेम को किसी अनऑफिशियल सोर्स से डाउनलोड किया हो या उनकी डिवाइस पर अवैध प्रोग्राम इंस्टॉल हों। अवैध प्रोग्राम्‍स का मतलब उन प्रोग्राम्‍स से है, जो दूसरे प्‍लेयर्स का अनुभव खराब करते हैं और गेम में एक्‍स्‍ट्रा एडवांटेज लेने की कोशिश करते हैं।  

क्राफ्टन ने 10 जनवरी से 16 जनवरी के बीच भी लगभग 50 हजार अकाउंट्स और 3 से 9 जनवरी के बीच 70 हजार से ज्‍यादा अकाउंट्स पर बैन लगा दिया था। इसी तरह, 27 दिसंबर और 2 जनवरी के बीच 71 हजार से ज्‍यादा अकाउंट्स पर बैन लगाया गया था। 20 से 26 दिसंबर के बीच लगभग 60 हजार अकाउंट्स बैन किए गए थे। इसी तरह 13 से 19 दिसंबर के बीच 1 लाख अकाउंट्स बैन किए गए थे। दिसंबर में क्राफ्टन ने बताया था कि वह गेम में धोखा देने के लिए इस्‍तेमाल की जाने वालीं डिवाइसेज पर बैन लगाएगा। इससे पहले सिर्फ अकाउंट्स को बैन किया जाता था। डिवाइस बैन करने का मतलब है कि प्‍लेयर्स उस डिवाइस पर दोबारा BGMI नहीं खेल पाएंगे। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत के साथ ऑयल के ट्रेड में रूस कर रहा क्रिप्टोकरेंसीज का इस्तेमाल!
  2. दुनिया का सबसे लंबा Hyperloop ट्यूब जल्द भारत में! रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो
  3. Ola Electric की बढ़ी मुश्किल, वेंडर की बकाया रकम पर हुआ विवाद
  4. iPhone 16e vs Samsung Galaxy S24: जानें कौन सा है 70K में बेस्ट फोन
  5. भारत में Apple के iPhone के बाद AirPods की भी होगी मैन्युफैक्चरिंग
  6. Redmi A5 जल्द होगा लॉन्च! स्पेसिफिकेशंस, वेरिएंट और कीमत का हुआ खुलासा
  7. Rs 16,999 से शुरू होगी Realme P3 5G की कीमत, 19 मार्च को है अर्ली बर्ड सेल; जानें स्पेसिफिकेशन्स
  8. Jio ने IPL फैंस के लिए Jio अनलिमिटेड प्लान किया पेश, 299 रुपये के प्लान पर फ्री मिल रहा JioHotstar सब्सक्रिप्शन और बहुत कुछ
  9. क्रिप्टो मार्केट में गिरावट, बिटकॉइन का प्राइस 83,620 डॉलर से ज्यादा
  10. ट्रिपल कैमरा सेटअप वाले Poco F7 Ultra, F7 Pro का डिजाइन हुआ लीक, जानें कब होंगे लॉन्च?
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »