BGMI खेलकर प्लेयर्स कमाएंगे 1 करोड़ रुपये! iQOO ने अनाउंस किया टूर्नामेंट
iQOO ने भारत में अब तक का सबसे बड़ा BGMI टूर्नामेंट लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम iQOO Battlegrounds Series है। इस टूर्नामेंट को NODWIN Gaming द्वारा एक्सीक्यूट किया जा रहा है और इसमें कुल प्राइज पूल 1 करोड़ रुपये रखा गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 21 जुलाई से हो रही है, जहां देशभर की टॉप 31 BGMI टीमें हिस्सा लेंगी, साथ ही iQOO Community Cup के विनर को भी डायरेक्ट एंट्री मिलेगी। कंपनी ने इसे एक हाइब्रिड फॉर्मेट में डिजाइन किया है जिसमें ऑनलाइन क्वालिफायर के बाद ग्रैंड LAN फिनाले होगा। LAN फिनाले 8 से 10 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा।