iQOO ने भारत में अब तक का सबसे बड़ा BGMI टूर्नामेंट लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम iQOO Battlegrounds Series है। इस टूर्नामेंट को NODWIN Gaming द्वारा एक्सीक्यूट किया जा रहा है और इसमें कुल प्राइज पूल 1 करोड़ रुपये रखा गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 21 जुलाई से हो रही है, जहां देशभर की टॉप 31 BGMI टीमें हिस्सा लेंगी, साथ ही iQOO Community Cup के विनर को भी डायरेक्ट एंट्री मिलेगी। कंपनी ने इसे एक हाइब्रिड फॉर्मेट में डिजाइन किया है जिसमें ऑनलाइन क्वालिफायर के बाद ग्रैंड LAN फिनाले होगा। LAN फिनाले 8 से 10 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा।
iQOO 2020 से ही खुद को एक परफॉर्मेंस-सेंट्रिक ब्रांड के तौर पर पेश कर रहा है और ईस्पोर्ट्स को लगातार सपोर्ट करता आ रहा है। इस सीरीज को कंपनी ने अपने “फ्लैगशिप गेमिंग IP” के तौर पर पेश किया है, जिसका मकसद भारत की टॉप गेमिंग टैलेंट को बड़ा प्लेटफॉर्म देना है। iQOO के CEO निपुण मार्या के मुताबिक, ये टूर्नामेंट सिर्फ एक इवेंट नहीं बल्कि ब्रांड के परफॉर्मेंस-ड्रिवन विजन का हिस्सा है, जिसमें स्किल, पैशन और एंबिशन को सेलिब्रेट किया जाएगा।
NODWIN Gaming के को-फाउंडर अक्षत राठी ने भी इस इनिशिएटिव को गेमिंग इंडस्ट्री के लिए एक “हाई-इम्पैक्ट, ग्रासरूट्स फॉरवर्ड” कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक इवेंट नहीं है, बल्कि भारतीय ईस्पोर्ट्स को एक नया मोड़ देने वाला एक्शन प्लान है, जहां प्रोफेशनल प्लेयर्स और नई टैलेंट दोनों को बराबरी का प्लेटफॉर्म मिलेगा।
Trinity Gaming के को-फाउंडर अभिषेक अग्रवाल ने इसे “स्टेटमेंट ऑफ इंटेंट” बताते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट न सिर्फ कॉम्पिटिशन बल्कि कंटेंट क्रिएटर्स और कम्युनिटी को भी एक साथ लाता है। यानी iQOO Battlegrounds Series सिर्फ एक गेमिंग टूर्नामेंट नहीं, बल्कि ब्रांड और गेमिंग कल्चर का मेल है।
iQOO ने अपने फ्लैगशिप, Neo और Z सीरीज डिवाइसेज को प्रो-गेमिंग यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। इसके लिए iQOO प्रोडक्ट R&D में ईस्पोर्ट्स प्लेयर्स की राय भी शामिल करता है, ताकि फोन की स्पीड, थर्मल परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी गेमिंग के हिसाब से ट्यून की जा सके।
iQOO Battlegrounds Series कब शुरू हो रही है?
इस BGMI टूर्नामेंट की शुरुआत 21 जुलाई 2024 से हो रही है, जिसमें क्वालिफायर राउंड खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट का फॉर्मेट क्या होगा?
टूर्नामेंट हाइब्रिड फॉर्मेट में है, पहले ऑनलाइन क्वालिफायर्स होंगे और फिर 8 से 10 अगस्त के बीच LAN फिनाले आयोजित किया जाएगा।
इसमें कौन-कौन टीमें खेलेंगी?
देशभर की टॉप 31 टीमें और iQOO Community Cup का विनर इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे।
iQOO Battlegrounds Series का प्राइज पूल कितना है?
iQOO Battlegrounds Series की कुल इनामी राशि 1 करोड़ रुपये रखी गई है।
iQOO का इससे क्या मकसद है?
कंपनी के मुताबिक, यह सिर्फ टूर्नामेंट नहीं बल्कि iQOO का फ्लैगशिप गेमिंग IP है, जो प्रोफेशनल और कम्युनिटी दोनों टैलेंट को सपोर्ट करने के लिए लॉन्च किया गया है।