BGMI International Cup 2025 (BMIC 2025) 31 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक चलेगा और तीन दिन तक BGMI के चाहने वालों को हाई-ऑक्टेन एक्शन देखने को मिलेगा, जहां हर मैच, हर कॉल और हर क्लच इतिहास लिख सकता है।
Photo Credit: Krafton
BGMI International Cup 2025 टूर्नामेंट 31 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक चलेगा
BGMI के फैन्स के लिए इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। इस महीने के आखिर में भारत में पहली बार इतना बड़ा इंटरनेशनल BGMI टूर्नामेंट होने जा रहा है। BGMI International Cup 2025 (BMIC 2025) की शुरुआत 31 अक्टूबर से होगी, जहां भारत, दक्षिण कोरिया और जापान की टॉप टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। टूर्नामेंट का आयोजन दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में होगा, जो अब तक भारत में हुए सबसे बड़े ईस्पोर्ट्स इवेंट्स में से एक माना जा रहा है।
BMIC 2025 में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी - 8 भारत से, 4 दक्षिण कोरिया से और 4 जापान से। भारतीय टीमों ने BGMI Showdown 2025 के जरिए इंटरनेशनल क्वालिफिकेशन हासिल किया था, जहां देश की टॉप स्क्वॉड्स ने जबरदस्त मुकाबला दिखाया। इस टूर्नामेंट के लिए 1 करोड़ रुपये का प्राइज पूल रखा गया है, जो टॉप 4 टीमों में बांटा जाएगा।
इस टूर्नामेंट की खास बात यह है कि BMIC 2025 की टॉप टीम सीधे PUBG Mobile Global Championship (PMGC) 2025 के Gauntlet के लिए क्वालिफाई करेगी, जबकि रनरअप PMGC Group Stage के लिए क्वालिफाई करेगा, यानी दिल्ली के यशोभूमि में न सिर्फ रीजनल राइवलरी देखने को मिलेगी, बल्कि वर्ल्ड लेवल ग्लोरी की रेस भी शुरू होगी।
भारत की ओर से iQOO Orangutan, OnePlus K9 Esports, iQOO SOUL, Infinix True Rippers, OnePlus Gods Reign, Nebula Esports, Mysterious 4 और MADKINGS मैदान में उतरेंगी। वहीं दक्षिण कोरिया से DPLUS, NS RedForce, Jecheon Phalanx और DRX, और जापान से REJECT, REIGNITE, MAKING The Road और CAG Osaka अपनी-अपनी रीजनल प्ले स्टाइल के साथ उतरेंगी। तीनों देशों की टीमों का ये टकराव स्ट्रैटेजी और सर्वाइवल दोनों का सबसे बड़ा इम्तिहान होगा।
टूर्नामेंट 31 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक चलेगा और तीन दिन तक BGMI के चाहने वालों को हाई-ऑक्टेन एक्शन देखने को मिलेगा, जहां हर मैच, हर कॉल और हर क्लच इतिहास लिख सकता है।
BGMI International Cup 2025 का आयोजन 31 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में होगा। यह पहली बार है जब भारत में इतना बड़ा इंटरनेशनल BGMI टूर्नामेंट हो रहा है।
कुल 16 टीमें इस टूर्नामेंट में उतरेंगी - जिनमें 8 भारत से, 4 दक्षिण कोरिया से और 4 जापान से होंगी। भारतीय टीमों ने BGMI Showdown 2025 के जरिए क्वालिफाई किया है।
टूर्नामेंट का कुल प्राइज पूल 1 करोड़ रुपये रखा गया है। टॉप दो टीमों को न सिर्फ कैश रिवॉर्ड मिलेगा बल्कि उन्हें PUBG Mobile Global Championship (PMGC) 2025 में डायरेक्ट एंट्री भी मिलेगी।
फैन्स YouTube और JioCinema पर टूर्नामेंट के सभी मैच लाइव देख सकते हैं। साथ ही BGMI के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स पर हाइलाइट्स और अपडेट्स मिलते रहेंगे।
भारत की तरफ से iQOO Orangutan, OnePlus K9 Esports, iQOO SOUL, Infinix True Rippers, OnePlus Gods Reign, Nebula Esports, Mysterious 4 और MADKINGS इस टूर्नामेंट में उतरेंगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन